नई दिल्ली, देशज न्यूज। आईआईटी IIT दिल्ली ने एक नई टेस्टिंग किट को लॉन्च किया (iit-delhi-iit-delhi-coronavirus-testing-kit-low-price-rate-india) है। इस टेस्टिंग किट को बुधवार को लॉन्च किया गया है, जो सस्ते दामों में जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगी।
इससे मेक इन इंडिया मुहिम को काफी फायदा होगा। यह बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।(iit-delhi-iit-delhi-coronavirus-testing-kit-low-price-rate-india) आईआईटी दिल्ली की ओर से टेस्टिंग किट लॉन्च की गई है जिसकी कीमत काफी कम है।
मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत बनी इस किट इस किट से तीन घंटे के (iit-delhi-iit-delhi-coronavirus-testing-kit-low-price-rate-india) अंदर कोरोना वायरस टेस्ट का रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपए है।
वैसे, बाजार पहुंचने के बाद इसकी कीमत 650 रुपए तक हो जाएगी। IIT दिल्ली का दावा है, इस किट से तीन घंटे के अंदर कोरोना वायरस टेस्ट का रिजल्ट सामने आ जाएगा। ऐसे में, अगर ये सफल होती है तो टेस्टिंग के मामले में (iit-delhi-iit-delhi-coronavirus-testing-kit-low-price-rate-india) एक बड़ी सफलता मिल सकती है।