अप्रैल,28,2024
spot_img

दरभंगा जिला स्कूल में 100 बेड का कोविड हेल्थ सेंटर देगा डीएमसीएच को मात,जानिए क्याें है खास

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा जिला स्कूल में 100 बेड का कोविड हेल्थ सेंटर देगा डीएमसीएच को मात,जानिए क्याें है खासडेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण, 100 बेड का कोविड हेल्थ सेंटर बनाया जा रहा है

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिला स्कूल के परीक्षा भवन के तीसरे तल पर कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों के लिए 100 बेड वाला डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर का संस्थापन अंतिम चरण में है। दो हॉल में कुल 100 बेड का हेल्थ सेन्टर बनाया जा रहा है। प्रत्येक बेड के साथ बी0 टाइप ऑक्सीजन सिलिण्डर सम्बद्ध किया गया है। इसमें 144 किलोग्राम ऑक्सीजन रहता है और यह 04 से 05 घंटे तक एक व्यक्ति को ऑक्सीजन प्रदान कर सकता है।

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने निरीक्षण के दौरान इसकी जांच स्वंय की। उपस्थित कर्मी ने ऑक्सीजन सिलिण्डर में मीटर एवं मास्क सहित पाइप लाइन लगाकर ऑक्सीजन सप्लाई कर जिलाधिकारी को दिखलाया।darbhanga zila schoolदरभंगा जिला स्कूल में 100 बेड का कोविड हेल्थ सेंटर देगा डीएमसीएच को मात,जानिए क्याें है खास

डीएम डॉ.एसएम ने संबंधित एजेंसी को पर्याप्त संख्या में मास्क रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मास्क एक व्यक्ति के द्वारा प्रयोग किये जाने के बाद हटा दिया जाए तथा दूसरे व्यक्ति के1 लिए दूसरा मास्क लगाया जाए।darbhanga zila school

 

उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर के भरवाने की व्यवस्था रखने तथा प्रत्येक बेड पर एक वेल(घंटी) की व्यवस्था रखने के निर्देश सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा को दिए ताकि मरीज को किसी तरह की परेशानी होने पर वह घंटी बजा कर बता सके।मौके पर संवाददाताओं से डीएम डॉ.एसएम ने कहा कि डीएमसीएच में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 300 बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावे परीक्षा भवन में 100 बेड का डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेन्टर बनाया जा रहा है। इसमें मरीजों को सारी सुविधाएँ मुहैया कराई जाएगी।darbhanga zila school

यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Jhanjharpur News| झंझारपुर में हादसों का दिन शनिवार..स्कार्पियो-ऑटो में टक्कर...बिजली पोल से टकराई बाइक

इसके उपरांत उन्होंने ड्यूटी रूम व कंट्रोल रूम का मुआयना किया। उपस्थित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने पिछले दिनों कोविड-19 के मृतक के शव का निष्पादन नहीं किए जाने से संबंधित प्रसारित वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कोविड-19 के मृतक के शव का अंतिम क्रिया क्रम करने के लिए डीएमसीएच के अधीक्षक, सिविल सर्जन कार्यालय, नगर आयुक्त एवं संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी को जिम्मेवार बताया।darbhanga zila schoolदरभंगा जिला स्कूल में 100 बेड का कोविड हेल्थ सेंटर देगा डीएमसीएच को मात,जानिए क्याें है खास

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मृतक के शव का निष्पादन करने के लिए सरकार के स्तर से एस.ओ.पी. जारी की गई है। सभी संबंधित पदाधिकारी इसे अच्छी तरह से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर लें।darbhanga zila school

किसी भी कोविड मरीज की मृत्यु होने पर डी.एम.सी.एच. के अधीक्षक को शव हटवाने की जिम्मेवारी होगी। इसके लिए अधीक्षक को तुरंत अपने अस्पताल मैनेजर, नगर निगम, संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Gaya News | बिहार में विदेशी महिला से दिनदहाड़ 2 लाख की लूट

उन्होंने कहा कि मृत्यु के 01 घंटे के अन्दर मृतक शरीर को मरचूरी भान से भेजने की व्यवस्था करनी है। यदि मरचूरी भान नहीं है तो एम्बुलेंस से भेजा जाए। यदि किसी परिस्थिति में परिजन शव लेने को तैयार नही है या परिजन का पता लगाने में विलम्ब होता है, तो उसे शवगृह या फ्रिजर में तुरंत रखवाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड19 के मरीज की मृत्यु की सूचना संबंधित एसडीओ को तुरंत दी जाए तथा संबंधित थाना के मदद से शव का डिस्पोजल करवाया जाए।darbhanga zila school

नगर निगम क्षेत्र के लिए नगर निगम को शव दाह की जिम्मेवारी होगी। अगर शव के निष्पादन में किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित कर्मी को जिम्मेवार मानते हुए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। अंतिम क्रिया कर्म के लिए पूर्व से ही लकड़ी एवं गोइठा की व्यवस्था रखने तथा गड्ढ़ा खुदवा कर रखने की व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम के कर्मी राजा राम को दिया गया। darbhanga zila school

यह भी पढ़ें:  Bihar News|Nalanda News| तालाब के चारों तरफ बिछाई थी करंट...हाथ धोने गए तीन युवक जिंदा मरे, सदमे से भाभी की भी मौत

 

डीएम डॉ.एसएम ने कहा, विश्व स्वास्थ्य संगठन व यूनिसेफ के द्वारा भी यह बताया गया है कि कोविड19 के मृतक के शरीर से कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रहता है। कोरोना संक्रमण का खतरा केवल जीवित व्यक्ति के ड्रॉपलेट्स से ही रहता है। इसलिए कोविड-19 के मृतक के शरीर से कोरोना संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। एहतियात के लिए शव निष्पादन के समय मृतक के खुले अंग को सैनिटाइज कर दिया जाए।
इसके उपरांत नोडल पदाधिकारी, आई.टी. सेल ने व्हाट्स एप कॉल से टेलीमेडिसीन के प्रयोग के संबंध में जानकारी पावर प्वाइंट प्रजेटेशन के माध्यम से दी।darbhanga zila school

इस अवसर पर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, सहायक समाहर्त्ता  प्रियंका रानी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक अनोज कुमार, डीएमसीएच अधीक्षक  मणि भूषण शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्त्ता गौरव शंकर व  पुष्पिता झा व डीपीएम (हेल्थ)  विशाल कुमार उपस्थित थे।darbhanga zila schoolदरभंगा जिला स्कूल में 100 बेड का कोविड हेल्थ सेंटर देगा डीएमसीएच को मात,जानिए क्याें है खास

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें