मई,3,2024
spot_img

दरभंगा के जनप्रतिनिधियों पर गरजीं मेयर, मत कहो, हमारा रैकिंग नीचे गया, देखों प्रमाण हम ऊपर हैं

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा की मेयर बैजंती खेड़िया ने सोमवार को उन प्रतिनिधियों को आड़े हाथों लिया जो दरभंगा के बारे में गलत बयानबाजी करते मेयर समेत संपूर्ण दरभंगा की छवि धुमिल कर रही हैं।

मेयर ने कहा है,दरभंगा नगर निगम स्वच्छता के मामले में काफी आगे बढ़ा है।मिथिला की हृदयस्थली के छवि को धुमिल करने वाले जन प्रतिनिधियों की ओर से इसके रैंकिंग को नीचे ले जाने की बयानबाजी की जा रही है।

दरभंगा नगर निगम को स्वच्छता की दृष्टि से नीचा दिखाने का गंदा खेल खेलने वालों पर करारा प्रहार करते मेयर ने कहा है, दरभंगा स्वच्छता की दृष्टि से बिहार के शहरों में पिछले वर्ष 16वें स्थान पर था जो इस वर्ष 8वें स्थान पर है। अगर बिहार के नगर निगमो की बात करें,दरभंगा से ऊपर सिर्फ तीन नगर निगम है। दरभंगा बिहार में चौथे स्थान पर है, जबकि पिछले वर्ष हम 6ठें नंबर पर थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| बड़ी बहू की छोटी सोच... सास की जमकर पिटाई, बचाने आई छोटी बहू को भी पीटा...

 

मेयर बैजंती ने कहा, जनता को गुमराह करने वाले जनप्रतिनिधि बयानबाजी कर रहे हैं।दरभंगा स्वच्छता में 4 से 8 नंबर पर चला गया है।सच्चाई यह है, दरभंगा 16 से 8 नंबर पर आया है।

 

मेयर खेड़िया ने देशज टाइम्स को बताया है, पिछले वर्ष की अपेक्षा दरभंगा के स्वच्छता मे काफी सुधार हुआ है। उन्होने कहा कि भारत सरकार के हाउसिंग एंड अर्बन एफेयर्स मंत्रालय की ओर से कराए गए सर्वेक्षण में वर्ष 2020 में बिहार में दरभंगा को आठवां स्थान मिला है जबकि 2019 ई के सर्वे मे 16 वां स्थान था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| लॉकडाउन में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म का दरिंदा...May 8 को आएगा Verdict

 

मेयर ने बताया, एक लाख से दस लाख की आबादी वाले शहरों के सर्वेक्षण मे दरभंगा का स्थान 331 है जो पिछले वर्ष 407 था। मेयर ने आगे कहा है कि पिछले वर्ष दरभंगा का टोटल स्कोर 1146 था जो इस वर्ष 36% से अधिक बढ़कर 1557 पर पहुँच गया है। महापौर ने कहा कि दरभंगा वासियों को इस बात की खुशी होनी चाहिए कि दरभंगा का स्कोर पटना से अधिक है।

 

उन्होने कहा कि पटना का स्कोर इस वर्ष 1552 है जबकि दरभंगा का स्कोर 1557 है । बैजंती खेड़िया ने नगर वासियों से कहा है कि यह सर्वेक्षण रिपोर्ट भारत सरकार के शहरी आवास मंत्रालय के वेवसाइट पर है जिसे कोई भी देख सकता है। महापौर ने कहा है कि हमारे उप महापौर, सभी पार्षद ,नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी सीमित संसाधनो मे जितना लगन व मेहनत से कार्य कर रहे हैं वे बधाई के पात्र हैं जबकि हमारे माननीय अपने स्वार्थवश उनके मनोबल को तोड़ने मे लगे हुए हैं।darbhnaga ke janpratihinidhi

मेयर ने कहा,मैं नगरवासियों को पूरा विश्वास दिलाती हूं, अगले वर्ष दरभंगा बिहार के नगर निगमों में शीर्ष पर रहेगा।darbhnaga ke janpratihinidhiदरभंगा के जनप्रतिनिधियों पर गरजीं मेयर, मत कहो, हमारा रैकिंग नीचे गया, देखों प्रमाण हम ऊपर हैं

यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Harlakhi News| भारतीय और नेपाली मुद्रा के साथ India-Nepal Border Post Pipraun पर संदिग्ध धराया

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें