मई,5,2024
spot_img

चावल वितरण में स्कूल की मनमानी के खिलाफ फूटा अभिभावकों का गुस्सा, जमकर हंगामा, प्रदर्शन

spot_img
spot_img
spot_img

हरलाखी, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय प्रखंड के सोनई गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बच्चों को मिलने वाले चावल वितरण में अनियमितता को लेकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित अभिभावक व बच्चों ने स्कूल गेंट के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल के एचएम के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाएं हैं। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान विद्यालय बंदी के समय का जो भोजन बच्चों को मिलना था वो नहीं दिया जा रहा है। विद्यालय के एचएम के द्वारा गुपचुप तरीके से कुछ बच्चों को बुलाकर चावल दिया गया है।

अभिभावकों ने एचएम पर चावल वितरण में बच्चों के बीच जातिगत भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार के द्वारा बिहार राज्य मध्याङ्ग भोजन योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत विद्यालय बंदी के समय का पिछले मई महीने से अब तक कुल 128 दिन का भोजन सामग्री बच्चों को देना हैं। जिसमे वर्ग 1 से 5 तक के सभी बच्चों को 100 ग्राम चावल व 4 रुपए 97 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से देना है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Elections| 11 के कटे पत्ते, 23 में 12 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

वहीं वर्ग 6 से 8 तक के सभी बच्चों को 1.50 ग्राम चावल व 7 रूपए 45 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से देना है। परंतु विद्यालय के एचएम के द्वारा उपरोक्त हिसाब से भोजन सामग्री वितरण करने में बच्चों के बीच भेदभाव किया जा रहा है। इस विद्यालय में अभी तक सभी बच्चों को भोजन सामग्री नहीं दिया गया है। जिसको लेकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे व उनके अभिभावकों ने एचएम के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। अभिभावकों ने बताया कि बच्चों को शीघ्र निर्धारित भोजन सामग्री नहीं दिया गया तो हम सभी एकजुट होकर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।

क्या कहती हैं एचएम-
स्कूल की एचएम रेणू कुमारी ने बताया, अभिवावकों के द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनयाद है। विभाग के द्वारा आवश्यकता अनुकूल चावल उपलब्ध नहीं भेजा गया है। जिससे समस्या उत्पन्न हुई है। विभाग से चावल की मांग की गई है। चावल उपलब्ध होने के बाद सभी बच्चों के बीच वितरण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Elections| 11 के कटे पत्ते, 23 में 12 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें