अप्रैल,29,2024
spot_img

दरभंगा में तीसरे चरण के मतदान कर्मियों का किया गया पहला रेंडमाइजेशन

spot_img
spot_img
spot_img

 दरभंगा देशज टाइम्स ब्यूरो।  चुनाव के लिए तृतीय चरण में 83- दरभंगा, 84-हायाघाट, 85- बहादुरपुर, 86- केवटी एवं 87- जाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 07 नवंबर को चुनाव होना है। पांचों विधानसभा के पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी व तृतीय मतदान पदाधिकारी का विधानसभावार रेंडमाइजेशन 83- दरभंगा, 84-हायाघाट, 85- बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक भरत यादव व 86- केवटी व 87- जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के आदेश पर जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी राजीव झा की ओर से किया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News| सिंहवाड़ा स्वर्ण व्यवसायी चुन्नू ठाकुर अपहरण में अंतरजिला के 9 अपराधी दोषी करार, 15 मई को सजा पर फैसला

सबसे पहले दरभंगा के लिए 506 पोलिंग पार्टी के मतदान कर्मियों को रेंडमाइजेशन किया गया, उसके बाद हायाघाट के लिए 399, बहादुरपुर के लिए 505, केवटी के लिए 476 व जाले के लिए 513 पोलिंग पार्टी का रेंडमाइजेशन किया गया, जो कुल मतदान केंद्र में 15% सुरक्षित जोड़कर है।दरभंगा में तीसरे चरण के मतदान कर्मियों का किया गया पहला रेंडमाइजेशन

इसी प्रकार पीसीसीपी (पेट्रोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी) के लिए दरभंगा के लिए 100, हायाघाट के लिए 105, बहादुरपुर के लिए 123, केवटी के लिए 145 एवं जाले के लिए 148 पीसीसीपी का रेंडमाइजेशन किया गया, जिसमें 10% सुरक्षित शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News| सिंहवाड़ा स्वर्ण व्यवसायी चुन्नू ठाकुर अपहरण में अंतरजिला के 9 अपराधी दोषी करार, 15 मई को सजा पर फैसला

इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभावार 10% सुरक्षित जोड़कर 11 – 11 माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया, मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन करते समय यह ख्याल रखा गया है, प्रतिनियुक्ति स्थल में उनका घर नहीं होना चाहिए, उनकी पोस्टिंग नहीं होनी चाहिए तथा एक ही पार्टी में एक ही कार्यालय के कर्मी नहीं रहने चाहिए।

उन्होंने कहा,बहादुरपुर, केवटी व जाले के लिए द्वितीय चरण के कर्मियों को पुनः लगाया गया है, इसमें यह ख्याल रखा गया है जिन कर्मियों की उम्र 50 वर्ष से अधिक है उनकी दोबारा प्रतिनियुक्ति ना हो।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News| सिंहवाड़ा स्वर्ण व्यवसायी चुन्नू ठाकुर अपहरण में अंतरजिला के 9 अपराधी दोषी करार, 15 मई को सजा पर फैसला

 सामान्य प्रेक्षक भरत यादव ने कहा कि मतगणना के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण 03 नवंबर को से पहले किया जाना चाहिए। क्योंकि 07 नवंबर के बाद समय नहीं बचता है।

उन्होंने कहा कि ईवीएम रेंडमाइजेशन की सूची राजनैतिक दलों को भी उपलब्ध करा दिया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी व उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।दरभंगा में तीसरे चरण के मतदान कर्मियों का किया गया पहला रेंडमाइजेशन

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें