
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। ग्राम कचहरी पंच महासंघ के तत्वावधान में जिला समाहरणालय पर एक दिवसीय महा धरना दिया गया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए संगठन जिला संयोजक नंदलाल यादव ने कहा कि गांधी, डॉ. अंबेडकर ने संपूर्ण आजाद देश वासियों के प्रति प्रेरणादायक थे। आज उनके सपनों को साकार संपूर्ण भारत देश में सही मायने में नहीं हो रहा है। पंचायती राज व्यवस्था के तहत जहां ग्राम पंचायत को धरातल पर उखाड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं ग्राम कचहरी को घर-समाज के झगड़ों को निबटाने का उतरदायित्व है। संगठन के प्रवक्ता राज कुमार निर्मल ने कहा कि ग्राम कचहरी असल में न्यायपालिका के पंचायत स्तरीय व्यवस्था की नींव है जिससे देश ही नहीं प्रदेश भर में गांव समाज में झगड़ा, केस-मुकादमा औतसन घट गई है। इसका श्रेन्य ग्राम कचहरी न्यायालय को जाता है। ग्राम कचहरी पंच को सात निश्चय योजनाओं व निकाय चुनाव में अनिवार्य रूप से मताधिकार का मौका मिलें। सभा को अशोक कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार भिंडवार,सीताराम सिंह,देव नारायण यादव,जुबेदा खातून, जीतन यादव, श्याम कुमार ठाकुर, कमलेश साह, अमीरी झा,अशोक सिंह,नंदी लाल कामत, शाहजहां खातून,अजय कुमार मंडल, काशींद्र साह,मो. रजाउद्दीन, इंदु कुमारी, सूर्चना भंडारी, बेचनी देवी ने भी संबोधित किया।
You must be logged in to post a comment.