मई,5,2024
spot_img

गंगा सागर व दिग्घी पोखर में डुबकी लगाने पर रहेगी पाबंदी, रहेगी दरभंगा प्रशासन की बैरिकेडिंग

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो।   छठ महापर्व को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर एवं अंचलाधिकारी, सदर के साथ मारवाड़ी कॉलेज के निकट अवस्थित गंगा सागर पोखर एवं दिग्घी पोखर का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी,सदर को घाट की गहराई का पता लगाकर चारों तरफ से इस तरह बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए कि कोई व्यक्ति पानी में डुबकी ना लगा सके। उन्होंने नगर आयुक्त को छठ घाट की पुख्ता साफ-सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।गंगा सागर व दिग्घी पोखर में डुबकी लगाने पर रहेगी पाबंदी, रहेगी दरभंगा प्रशासन की बैरिकेडिंग

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार इस वर्ष पानी में खड़े रहकर सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय अर्घ्य देनेवालों को पानी में डुबकी लगाने से परहेज करने को कहा गया है। साथ ही 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, बीमार एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को छठ घाट पर ना जाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दरभंगा के Legal Empowerment के पुरोधा Indrashekhar Mishra को अधिवक्ताओं ने किया याद, 8वीं पुण्यतिथि पर दी नमनाजंलि

वहीं, डीएम डॉ.एसएम ने जिले के छठ व्रतियों से अपील की है, यथासंभव अपने घर के समीप ही छठ घाट बनाकर छठ व्रत का आयोजन करें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गंगा सागर पोखर एवं दिग्घी पोखर पर कोविड- 19 से बचाव, प्रकाश एवं सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर भी उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए।गंगा सागर व दिग्घी पोखर में डुबकी लगाने पर रहेगी पाबंदी, रहेगी दरभंगा प्रशासन की बैरिकेडिंग

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें