मई,3,2024
spot_img

कल से चलेंगी 7 इंटरसिटी, 5 मेमू ट्रेनें, दरभंगा से पटना-सहरसा के बीच मेमू पैसेंजर का परिचालन 30 तक

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। कोरोना काल (Corona period) में ट्रेनों के परिचालन पर भी काफी असर पड़ा है. इससे यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा है। अब पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार में छठ पूजा (Chhath Pooja) पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना से सहरसा और जयनगर समेत 7 जगहों के लिए कुल 7 इंटरसिटी ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

ये ट्रेनें 21 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी. यह ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी, बिना रिजर्वेशन के इसमें कोई भी यात्रा नहीं कर सकेगा। समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा से पटना और सहरसा से पटना के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 30 नवंबर तक प्रतिदिन होगा।कल से चलेंगी 7 इंटरसिटी, 5 मेमू ट्रेनें, दरभंगा से पटना-सहरसा के बीच मेमू पैसेंजर का परिचालन 30 तक

ट्रेन नंबर 03357 दरभंगा से पटना मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 15:00 बजे दरभंगा से खुलकर 16:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन समस्तीपुर से 16:20 बजे खुलकर वाया मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकती हुई रात में 21:30 बजे पटना पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Murder In Chapra | मॉर्निंग वॉक पर निकले ITI संचालक की गोली मारकर हत्या, थाना से 100 मीटर की दूरी पर Early Morning Sensation

इसी तरह ट्रेन नंबर 03358 मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन पटना से सुबह 7 बजे खुलकर पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर रुकते हुए 13:30 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी. दूसरी तरफ मंडल के सहरसा स्टेशन से ट्रेन नंबर 03359 मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन दिन में 3 बजे खुलकर खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, पटना साहिब स्टेशन होते हुए 22:15 बजे पटना पहुंचेगी।

रेलवे ने मेमू ट्रेनों की समय सारणी भी जारी कर दी है. यात्री अनारक्षित काउंटर या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट लेकर इन ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं. रेलमंडल के दरभंगा, जयनगर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर से हावड़ा, मुंबई, अहमदाबाद और उधना के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। अलग-अलग स्टेशनों से खुलने और गुजरने वाली गाड़ियों का टाइमटेबल भी जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Basopatti News| शादी के 6 माह बाद, प्रीति का Murder, बेड पर पड़ी मिली लाश, पीटकर हत्या

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें