मई,3,2024
spot_img

दरभंगा में 12 को राष्ट्रीय लोक अदालत, बिरौल व बेनीपुर में भी बनाए गए सुनवाई के लिए बेंच

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, 10 दिसम्बर 2020 :- दरभंगा जिला के व्यवहार न्यायालय दरभंगा, बेनीपुर, बिरौल के परिसर में 12 दिसंबर 2020 (शनिवार) को वर्चुअल मोड में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सुनवाई के लिए दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल के लिए विभिन्न न्यायाधीशों के अलग-अलग बेंच बनाए गए हैं, जिनमें संबंधित विषयों के चिन्हित मामलों(मुकदमों) की सुनवाई कर मामलों का निबटारा मध्यस्थता के आधार पर किया जाएगा।

दरभंगा व्यवहार न्यायालय के ए.डी.आर-सह-मेडिएशन (वैकल्पिक विवाद समाधान- सह- मध्यस्थता केंद्र) में व्यवहार न्यायालय दरभंगा में चल रहे मामलों की सुनवाई राष्ट्रीय लोक अदालत में 12 दिसंबर के 10.30 बजे पूर्वाह्न से की जाएगी, दरभंगा के विभिन्न न्यायालयों में चल रहे आपराधिक एवं दीवानी मामलों की सुनवाई के लिए अलग अलग बेंच(न्यायालय) गठित किए गए हैं।

आपराधिक अपील एवं दीवानी अपील से संबंधित फैमिली कोर्ट(परिवार न्यायालय) के सभी मामले की सुनवाई श्री संजय अग्रवाल एडीजे प्रथम, दरभंगा के बेंच में, डिस्ट्रिक्ट जज, सभी एडीजे एवं एडीजे बेनीपुर के कोर्ट में चल रहे मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) से संबंधित सभी आपराधिक एवं दीवानी मामलों से संबंधित सभी प्रकार के दावे की सुनवाई संपत कुमार, ए डी जे सप्तम, दरभंगा के बेंच में, मुंसिफ डिवीजन, सब जज न्यायालय एवं बी एस एन एल के सभी दीवानी मामलों की सुनवाई मो# जावेद आलम, सब जज सह एसीजेएम प्रथम, दरभंगा के बेंच में, दरभंगा के सभी न्यायधीश के यहाँ चल रहे सभी बैंक से संबंधित मामले की सुनवाई दीपक कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा के बेंच में, सीजेएम, सभी एसीजेएम एवं सभी जुडिशल मजिस्ट्रेट, दरभंगा के न्यायालय में चल रहे बिजली, श्रम विवाद, वजन और मापी तथा वन विभाग से संबंधित सभी आपराधिक मामलों की सुनवाई रोहित कुमार, सब जज पंचम सह एसीजेएम -पंचम, दरभंगा के बेंच में, सीजेएम और सभी एसीजेएम के न्यायालय में (बिजली, श्रम विवाद, वजन और मापी तथा वन विभाग से संबंधित मामलों को छोड़कर) सभी आपराधिक मामलों की सुनवाई दीपांजन मिश्रा, सब जज सप्तम सह एसीजेएम सप्तम, दरभंगा के बेंच में,ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के न्यायालय में (बिजली, श्रम विवाद, वजन और मापी तथा वन विभाग से संबंधित मामलों को छोड़कर) सभी प्रकार के आपराधिक मामलों की सुनवाई श्रीमती रोमी कुमारी, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास, दरभंगा के बेंच में की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Sanskrit University की चाहत..., आप भी बनें संस्कृतानुरागी, दस लोगों को जोड़ें, पढ़ाएं संस्कृत

व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर के परिसर में 12 दिसंबर 2020 (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पूर्वाह्न 10:30 बजे से किया जाएगा। सभी न्यायालय के सभी प्रकार के आपराधिक एवं दीवानी मामलों की सुनवाई श्री दीपक कुमार, एसीजेएम प्रथम, बेनीपुर के बेंच में तथा बैंक एवं बीएसएनएल से संबंधित सभी मामले की सुनवाईश्री प्रणव कुमार भारती, एसीजेएम तृतीय, बेनीपुर के बेंच में की जाएगी।

बिरौल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 दिसंबर 2020 (शनिवार) के पूर्वाह्न 10:30 बजे से व्यवहार न्यायालय बिरौल के परिसर में आयोजित किया जाएगा। सभी न्यायालय में चल रहे सभी प्रकार के दीवानी एवं आपराधिक मामलो की सुनवाई रंजीत प्रसाद एसीजेएम प्रथम बिरौल के बेंच में तथा बैंक एवं बीएसएनएल से संबंधित मामलों की सुनवाई महेंद्र प्रसाद यादव एसीजेएम चतुर्थ, बिरौल के बेंच में की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| "...आशिकी के लिए"...दो बच्चों को छोड़, दो बच्चों को ले गई... लौटी ही नहीं...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें