मई,2,2024
spot_img

अब बिहार में होगी मशीन से जमीन की नापी, सभी 534 अंचलों में लगेंगी इलेक्ट्रोनिक टोटल मशीन

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। न जरीब और कड़ी खींचने की जरूरत और न ही फीता ढीला पकड़ने की शिकायत। बिहार में अब मशीन Land mesurment in Bihar से निकलने वाली किरणें जमीन की मापी करेंगी। एक इंच और फूट की तो बात छोड़िएएक सेमी का भी फर्क नहीं आएगा। बसअमीन मशीन को किनारे पर खड़ा कर देंगे और मापी करने वाले खेत के किनारे पर प्रिज्म रख देंगे।

बटन दबाते ही मशीन से किरणें निकलेंगी और प्रिज्म से प्रिज्म की दूरी रिकॉर्ड कर लेंगी। जीपीएस का भी उपयोग मापी के लिए होगा। खास बात यह है कि इस माध्यम से एक साथ 50 प्लॉटों की मापी की जा सकेगी। मापी के लिए उपयोग की जाने वाली नई मशीन का नाम है इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन (ईटीएस)। सरकार जल्द ही मशीन खरीदेगी और सभी अंचलों में भेजेगी। फिलहाल प्राथमिकता उन अंचलों को दी जाएगी, जहां सर्वे का काम शुरू Land mesurment in Bihar हो गया है।

इससे मापी का काम तो तेजी से होगा हीकिसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत भी नहीं होगी। अमीन भी अब मापी में हेरफेर नहीं कर पाएंगे। सरकार की ओर से नई व्यवस्था से मापी के लिए सभी अमीनों को ट्रेनिंग दी जाएगी। राज्य सरकार ने जमीन का रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।Land mesurment in Bihar।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Patna News| Siyaram Jewelers से Rs10 lakh की लूट, एक अपराधी को खदेड़कर दबोचा, जमकर पीटा

सरकार का मानना है कि राज्य में सबसे अधिक आपराधिक घटनाएं जमीन विवाद के कारण होती हैं। इसमें मापी की गड़बड़ी आग में घी का काम करती है। लिहाजा, सबसे पहले इस कमी को दूर करना जरूरी है। कई राज्यों ने इस पद्धति से अपने यहां जमीन के दस्तावेजों को दुरुस्त किये हैं। Land mesurment in Bihar।

गड़बड़ी की शिकायतें अधिक
राज्य में आजादी के पहले से ही जरीब से जमीन की मापी होती है। इससे रिकॉर्ड दुरुस्त करने में समय तो लगता ही हैकई बार गड़बड़ी की शिकायतें भी आती हैं। कागजी दस्तावेजों में दर्ज भूमि कुछ है और असल में कुछ और नजर आती हैं। इस कमी को दूर करने के लिये अत्याधुनिक प्रणाली इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन (मशीन) की खरीद की जा रही है। Land mesurment in Bihar।

राज्य में अमीन अब जरीब की जगह ईटीएस से ही मापी का काम करेंगे। इसके लिए सभी कार्यालयों में ईटीएस उपलब्धता कराई जाएगी। पहले सर्वे शिविर में इसकी व्यवस्था होगी। आगे सभी 534 अंचलों में भी इसकी व्यवस्था होगी।

 – विवेक कुमार सिंहअपर मुख्य सचिवराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग  

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Patna News| Siyaram Jewelers से Rs10 lakh की लूट, एक अपराधी को खदेड़कर दबोचा, जमकर पीटा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें