मई,3,2024
spot_img

Darbhanga: गौड़ाबौराम के बीडीओ ने कहा, घबराकर नहीं अपनी पूरी तैयारी के साथ दें परीक्षा

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। सुपौल बाजार डुमरी रोड  स्थित गुरुकुल क्लासेस में इंटर साइंस के छात्र-छात्राओं को बुधवार को भावभीनी विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि गौड़ाबौराम के बीडीओ लक्ष्मण कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपलोगों को देखकर मुझे अपना बचपन याद आ रही है। आप लोग परीक्षा से बिल्कुल घबराकर नहीं बल्कि अपनी पूरी तैयारी के साथ  परीक्षा दें। यहां से आपके लक्ष्य की दिशा तय होती है।

उन्होंने सुदूर देहाती क्षेत्र में साइंस के प्रति बच्चों के रुझान और लगातार गुरुकुल क्लासेस के बेहतरीन रिजल्ट को सराहा।इसके लिए मुख्य अतिथि ने पूरी शिक्षक टीम को बधाई दिया।करोना वायरस के कारण बाधित पढ़ाई के बावजूद ऑनलाइन क्लास कर के सिलेबस निर्धारित समय पर पूरी करवाई गई। टेस्ट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली छात्रा शिवानी कुमारी,सत्यम कुमार और नारायण कुमार को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रुप में शील्ड, मेडल और कलम प्रदान किया गया। ग्यारहवीं के टॉपर सौरभ कुमार को गयारह सौ रुपया नगद ,कप,मेडल और कलम तथा आशीष पूर्वे को ₹501 नगद,कप,मेडल तथा शालिनी कुमारी को तृतीय पुरस्कार ₹251,कप और मेडल से पुरस्कृत किया गया।

संस्थान के निदेशक केशव चौधरी और नटवर चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि परीक्षा उतनी बड़ी चीज नहीं है जितना इसे बना दिया गया है।यह तो सफर का एक हिस्सा है जिससे पता चलता है कि आपकी काबिलियत किसमें है।इसीलिए परीक्षा में ईमानदारी के साथ अपना बेस्ट दें। कर्म पर विश्वास करें।एकाग्रता एवं धैर्य रखकर परीक्षा दे और अधिक से अधिक मार्क्स लाने का प्रयास करें।मौके पर शिक्षक एम मिश्रा,रोशन कुमार,देव सर एवं दर्जनों छात्र-छात्रायें मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| दरभंगा में मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतरी, पांच घंटे सड़क यातायात ठप

छात्रा को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें