मई,7,2024
spot_img

दरभंगा के 18 अंचलों के खेतों तक पहुंचेगा पानी, सदर, हनुमाननगर, बहेड़ी, कुशेश्वस्थान, सिंहवाड़ा में सर्वेक्षण कार्य सुस्त, शोकॉज

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा के 18 अंचलों के खेतों तक पहुंचेगा पानी, सदर, हनुमाननगर, बहेड़ी, कुशेश्वस्थान, सिंहवाड़ा में सर्वेक्षण कार्य सुस्त, शोकॉजदरभंगा। मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-2 के अंतर्गत हर खेत को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए चल रहे भूमि सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा बैठक प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में अंबेडकर सभागार में की गयी। समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत दरभंगा जिला के सभी 18 अंचलों के असिंचित क्षेत्र वाले 2160 ग्राम/टोलों का संबंधित स्थानीय किसानों के साथ बैठक कर सर्वेक्षण किया जाना है। अभी तक 657 बैठकें की जा चुकी है तथा 539 टोलों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

समीक्षा में दरभंगा सदर, हनुमाननगर, बहेड़ी, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं सिंहवाड़ा अंचल में स्थानीय किसानों के साथ बैठक एवं सर्वेक्षण का कार्य कम पाया गया। जबकि घनश्यामपुर, किरतपुर, केवटी अंचल में स्थानीय किसानों के साथ बैठक एवं सर्वेक्षण का कार्य प्रशंसनीय पाया गया।

प्रभारी जिलाधिकारी ने दरभंगा सदर, हनुमाननगर एवं बहेड़ी अंचल के प्रखंड कृषि पदाधिकारी से असंतोषजनक उपलब्धि के लिए स्पष्टीकरण की मांग की है।उन्होंने दरभंगा के सभी अंचलाधिकारीयों को निर्देशित किया कि 15 मार्च 2021 तक लक्ष्य का 50 प्रतिशत एवं 31 मार्च तक लक्ष्य का 75 प्रतिशत सर्वेक्षण की उपलब्धि होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:  Voting LIVE Updates Jhanjharpur @7May | वोट बहिष्कार के बाद अब EVM Serial Number उल्टा करने पर हंगामा, रूका मतदान

बैठक में सहायक समाहर्ता प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, अंचलाधिकारी केवटी उपस्थित थे। अन्य सभी अंचलाधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे।दरभंगा के 18 अंचलों के खेतों तक पहुंचेगा पानी, सदर, हनुमाननगर, बहेड़ी, कुशेश्वस्थान, सिंहवाड़ा में सर्वेक्षण कार्य सुस्त, शोकॉज

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें