मई,3,2024
spot_img

मधुबनी में पेट्रोल पंप संचालक से मांगी आठ लाख की फिरौती, जान से मारने की धमकी भी, शातिर अपराधी ने तीन बार जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजकर मचाई परिवार में सनसनी

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी। जिले में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर सातवें आसमान पर है। जिले के राजनगर में एक पेट्रोल पंप मालिक से मांगी गई आठ लाख की रंगदारी, रंगदारी में मांगे गए पैसे नही देने पर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी तक दी है।

हालांकि पेट्रोल पंप मालिक ने इस बाबत स्थानीय थाना ओर मधुबनी पुलिस अधीक्षक डॉ० सत्यप्रकाश को आवेदन देकर मामले में करवाई की मांग की है।शातिर अपराधी ने तीन बार जान से मारने की धमकी भरा पत्र में लिखा है, साथ ही पैसा नही देने पर जान से मार देंगे, ऐसा लिखा है। एवं पुलिस को सूचना देने पर भी गोली मार देंगे, ऐसा कहा है।

मामला राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर-बाबूबरही सड़क पर इस्थित भारत पेट्रोलियम पम्प के संचालक आनन्द दोकानिया को एक अज्ञात युवक, जो कपड़े एव मास्क से मुँह ढक कर एक पत्र 16मार्च को 4बजे सुबह एक महिला गार्ड कर्मी परमेश्वरी मोसोमात को एक लिफाफा देकर संचालक तक पहुचाने की बात कह कर चला गया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Basopatti News| शादी के 6 माह बाद, प्रीति का Murder, बेड पर पड़ी मिली लाश, पीटकर हत्या

अहले सुवह जब पत्र दूसरे कर्मी को दिया, तो लेटर उन्होंने संचालक से बात किए। तब संचालक को पत्र खोलने को मालिक ने कहा गया। जब संचालक ने पत्र खोल कर पढ़ना शुरू किया धमकी भरा पत्र पाकर पम्प कर्मी दंग रह गए। पत्र को पम्प संचालक ने मालिक  को व्हाट्सएप पर भेज दिया गया। उसके बाद से पेट्रोल पंप संचालक और कर्मी सह मालिक सहित पूरा इलाका दहशत में है।इस बाबत पेट्रोल पम्प कर्मी ने बताया पत्र में लिखा था की शाम 8 बजे टैंक पर 8 लाख रुपये रख देना, साथ ही कोई होशियारी या चालाकी की, तो घर से बाहर निकलने पर गोली मार देंगे। अगर पुलिस को सूचना दिए तो तुम्हें और तुम्हारी पुत्री को मौत से निश्चित है।

पत्र में लिखा था की रंगदारी के 8 लाख नही दिए तो संचालक, मालिक और उसकी पुत्री को जान से मार देनी की बात लिखा हुआ था।
महिला कर्मी के अनुसार अज्ञात शातिर बदमाश ने कहा हॉस्पिटल से पेट्रोल लेने आए है। महिला कर्मी ने बताया कि पैट्रोल सुबह सात बजे खुलेगा। शातिर युवक हैल्मेट मास्क रुमाल से ढका था और संचालक को पत्र देने की बात कह युवक चला गया। मधुबनी में पेट्रोल पंप संचालक से मांगी आठ लाख की फिरौती, जान से मारने की धमकी भी, शातिर अपराधी ने तीन बार जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजकर मचाई परिवार में सनसनी

यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Harlakhi News| भारतीय और नेपाली मुद्रा के साथ India-Nepal Border Post Pipraun पर संदिग्ध धराया

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें