मई,3,2024
spot_img

पटना रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क दिखे तो 500 रुपए का लगेगा जुर्माना

spot_img
spot_img
spot_img

पटना। कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल (पूमरे) ने यह निर्णय लिया गया है कि बिना मास्क रेल परिसर में दिखे तो 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। स्टेशन और रेल कार्यालय के साथ ही रेल परिसर में कोई भी बिना मास्क के मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूमरे के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि रेल परिसर और स्टेशन पर बिना मास्क वाले लोगों से 500 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar Land News| बिहार में सबसे बड़ा फैसला, जमीन की दाखिल-खारिज में देरी करने वाले अधिकारी सीधे नपेंगे, Letter To All DM

 

 

 

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने वर्चुअल माध्यम से प्रेसवार्ता किया।जीएम ने कहा कि अगर स्टेशन पर आपको जांच की टीम नहीं दिख रही है इसका मतलब यह नहीं है कि मॉनिटरिंग नहीं हो रही।हर एक यात्री की मॉनिटरिंग हो रही है। इसके लिए सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से एक्टिवेट है। हाइटेक कंट्रोल रूम से यात्रियों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि विशेष ट्रेनों में कोविड की गाइडलाइन का कड़ाई के साथ पालन हो, इसके लिए काम किया जा रहा है।इस बार हर स्तर से हम तैयार हैं।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Murder In Chapra | मॉर्निंग वॉक पर निकले ITI संचालक की गोली मारकर हत्या, थाना से 100 मीटर की दूरी पर Early Morning Sensation

 

 

 

उन्होंने कहा कि रेलवे की कोशिश है कि यात्रा शुरू करने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और स्टेशन पर यात्रा पूरी करने वालों की हर हाल में कोविड जांच कराई जाए। इसके लिए प्रदेश सरकार के साथ बैठक की गई है। उन्होंने बताया कि ट्रेनों के अंदर चार्ट लेकर चलने की व्यवस्था रोकी जा रही है।जीएम ने यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वह प्रिंट टिकट के बजाए पेपरलेस मोड पर रहें। इससे संक्रमण का खतरा कम होगा। ट्रेन में पहले चार्ट लेकर चलने की व्यवस्था थी, लेकिन अब इसे डिजिटल मोड पर किया जा रहा है। ट्रेनों से पर्दे और बेड रोल हटा दिया गया है।साथ ही खाने की सप्लाई भी बंद की गई है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| अग्निशमन वाहन से कुचलकर गर्भवती महिला की मौत, विरोध में आगजनी, बवाल, भाग रहे वाहन को रोक रहे दो बाइक सवार को भी चालक ने कुचला, डीएमसीएच रेफर

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें