बेतिया। सिरिसिया ओपी की पुलिस ने बुधवार की शाम में बोलेरो में लदे 335 केन बीयर (167.5 लीटर) को जब्त किया है। बोलरो में सवार एक पुरुष तथा एक महिला को मामले में गिरफ्तार किया गया है।
सिरिसिया ओपी के प्रभारी प्रणय कुमार ने गुरुवार को बताया कि बेतिया-लौरिया मार्ग में आजाद चौक पर शाम में पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस बीच एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का बोलेरो वहां आया। वाहन जांच में लगी पुलिस को देख कर चालक बोलेरो को आजाद चौक से सिरिसिया गांव की ओर मोड़ लिया।
पुलिस ने बोलेरो का पीछा किया और सिरिसिया ओपी के समीप उसे पकड़ लिया। बोलेरो की तलाशी ली गई तो उसमें से 335 केन बीयर बरामद हुआ। पुलिस ने बोलेरो चालक सहित एक महिला को हिरासत में ले लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक अजहरुद्दीन सिद्दीकी और महिला मौसमी कुशीनगर उत्तर प्रदेश के रामकोला थाना के रहने वाले हैं। पुलिस इनसे जब्त बीयर के संबंध में पूछताछ कर रही है।

You must be logged in to post a comment.