पटना। हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर बिहार के सीमांचल इलाके में घुसपैठियों का मुद्दा गरमाने लगा है। बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि सच्चाई है कि सीमांचल इलाके में घुसपैठियां आ रहे हैं वहां के लोगों से मुझे जानकारी मिली है।
अपने प्रमंडलीय बैठक के दौरान लोगों ने मुझे बताया कि जहां पर एक समुदाय की जनसंख्या अधिक है। उनके द्वारा बाहर के लोगों को गैरकानूनी तरीके से पैसे की लालच में जमीन को बेचवाया जाता है।
देश को होगा खतरा
इससे समाज में कृतियां पैदा होगी और देश को खतरा होगा। घुसपैठ को लेकर नीतीश सरकार खासा चिंतित है। बीजेपी कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री रामसूरत राय ने इस बात को बेबाकी से कबूल किया है कि सीमांचल के इलाके में लगातार घुसपैठ हो रहा है। बांग्लादेश हो या फिर दूसरे जगहों से आने वाले घुसपैठिए, लगातार सीमांचल के इलाके में अवैध तरीके से अपना ठिकाना बना रहे हैं।
रामसूरत राय ने कहा-
बिहार में जितने भी ऐसे जमीन है उनका नापी एटीएस मशीन से हो रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसका निपटारा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद घुसपैठी पकड़ में आएंगे लोग डरेंगे भी।