पटना। राजधानी पटना के महावीर मंदिर में नैवेद्मम प्रभारी केन्या के वेंकटेश्वर मंदिर में भी प्रसाद बनाएंगे। इस बात की जानकारी पटना के महावीर मंदिर के तरफ से रविवार को दी गई।
नैरोबी के वेंकटेश्वर मंदिर का भी प्रसाद बनवाएंगे महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रभारी आर. शेषाद्री
दरअसल तिरुपति बालाजी जैसा ही नैरोबी का श्री कल्याण वेंकटेश्वर मंदिर भी है, जो केन्या में बेहद चर्चित है और हिंदुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है।
इस मंदिर और पटना के महावीर मंदिर के बीच यह तय हुआ है कि प्रसिद्ध नैवेद्मम बनाने वाली टीम के प्रमुख आर. शेषाद्री केन्या की राजधानी नैरोबी के श्री कल्याण वेंकटेश्वर मंदिर में नैवेद्यम और अन्य भोग बनाएंगे।
नैरोबी से आए अनुरोध पर शेषाद्री केन्या रवाना
तिरुपति बालाजी की तर्ज पर स्थापित इस मंदिर में तिरुपति की तरह ही शारदीय नवरात्रि के अवसर पर वेंकटेश्वर नवरात्रि ब्रह्मोत्सव आयोजित किया जाता है। मंदिर प्रबंधन ने महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल से पत्राचार द्वारा शेषाद्री को नैरोबी भेजने का अनुरोध किया था और उसके बाद शेषाद्री नैरोबी के लिए रवाना हो गए हैं।
किशोर कुणाल ने बताया कि श्री कल्याण वेंकटेश्वर मंदिर के संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. पी वी संबाशिव राव ने पत्र भेजकर अनुरोध किया था। इस पत्र में मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टियों की ओर से मंदिर में आयोजित हो रहे ब्रह्मोत्सव के दौरान नैवेद्मम और प्रसाद बनाने के लिए शेषाद्री की सेवाएं लेने का अनुरोध किया था।
वेंकटेश्वर मंदिर शेषाद्री के आने जाने से लेकर ठहरने का सारा प्रबंध करेगा। मंदिर में ब्रह्मोत्सव आगामी 6 से 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही खबर है कि तिरुपति बालाजी मंदिर से अलंकार और वेद पाठ के लिए चार लोगों को नैरोबी आमंत्रित किया गया है।