छठ महापर्व के बाद रेलवे यात्रियों के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं। खासकर, दरभंगावासियों के लिए। कारण, रेलवे ने यात्रियों की भीड़ की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, पूर्व मध्य रेल की ओर से पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और पुणे के बीच चार जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03377 पटना-आनंद विहार टर्मिनल छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर एवं 16 नवंबर को पटना से आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी।
पटना से यह ट्रेन रात 10.30 बजे प्रस्थान कर अगली तिथि को शाम पांच बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03378 आनंद विहार टर्मिनल-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर एवं 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए प्रस्थान करेगी। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन रात 7.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम तीन बजकर 15 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05577 दरभंगा-दिल्ली छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर एवं 16 नवंबर को दरभंगा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 05578 दिल्ली-दरभंगा छठ स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर एवं 18 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 05297 बरौनी जंक्शन लोकमान्य तिलक टर्मिनल छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर को बरौनी जंक्शन से शाम 4.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 05298 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बरौनी जंक्शन छठ स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे बरौनी जंक्शन के लिए प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 03381 पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 नवंबर को पटना से 10.40 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.50 बजे पुणे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03382 पुणे-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को पुणे से सुबह 5.30 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी। यहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।