मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा-रुपौली गांव के दो लोगों की मौत गुरुवार देर रात हो गई। वहीं, एक की स्थिति गंभीर बताई गई है जिसे जूरनछपरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
वैसे, सूत्रों के अनुसार, जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई है। मामले पर प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है।जानकारी के अनुसार, अबतक पुलिस की तरफ से शराब की वजह से इन लोगों के मौत होने की पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, लेकिन मृतक के परिजनों का दावा है कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है।
सूचना पर जबतक ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस निजी अस्पताल पहुंचती तबतक परिजन दोनों मृतकों के शव लेकर गांव निकल गए। वहीं, जांच में जुटी ब्रह्मपुरा पुलिस ने अस्पताल प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई है। सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। प्रथम दृष्टया जहरीली शराब की आशंका है।
इधर, सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में अचानक पांच लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। मृतकों का नाम मुन्ना सिंह (32), अवनीश सिंह (35), रुपौली के रहने वाले अविनाश राय, बिसरपट्टी के विपुल शाही और मीनापुर थाना क्षेत्र के टेंगराहा निवासी धीरेश सिंह उर्फ गोलटून सिंह है। लोगों का कहना है कि अभी 6-7 लोग और कहीं अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।
शराब पीने से मौत की सूचना पर सरैया पुलिस व एसडीपीओ गांव पहुंचे। यहां पुलिस टीम मामले की जानकारी जुटा रही है। ग्रामीणों से भी पुलिस टीम पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस अंग्रेजी शराब के ब्रांड के संबंध में जानकरी जुटा रही है।
रात हुई थी शराब पार्टी, सुबह निकला जनाजा
ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार की रात गांव में शराब पार्टी हुई थी। कई लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था। इसमें मरने वाले लोग भी शामिल थे। पार्टी के करीब एक घंटे के बाद इन तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी।
स्थानीय स्तर पर सरैया के पास स्थित निजी अस्पताल में चुपके से इलाज कराया गया। स्थिति नहीं संभली तो जूरनछपरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार की देर रात मुन्ना सिंह व अवनीश सिंह की मौत हो गई। वहीं गांव के ही विपुल शाही की हालत नाजुक है।