back to top
8 मई, 2024
spot_img

Bihar News: अब डाकिया से जमा करवाइए होल्डिंग टैक्स, बिजली और टेलीफोन बिल, पढ़िए पूरी खबर

spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में अगर आपको होल्डिंग टैक्स, बिजली और टेलीफोन का बिल जमा करने में परेशानी होती है, लाइन में घंटों खड़ा रहना पड़ता है तो बहुत जल्द आपको इन सबसे छुटकारा मिलने वाला है। आप घर बैठे ये सब जमा कर सकते हैं. अब आपको इसके लिए कार्यालयों के भाग दौड़ नहीं करने पड़ेंगे।

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

जी हां, आने वाले दिनों में आपको बिजली बिल, टेलीफाेन बिल, होल्डिंग टैक्स आदि जमा करने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे क्योंकि, डाक विभाग इसके लिए नयी सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है। इसके अनुसार पोस्टमैन अब पत्र बांटने के अलावा घरों में जाकर होल्डिंग टैक्स, बिजली व टेलीफोन बिल भी जमा करवाने का काम करेंगे।

जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से इस पर काम चल रहा है. हालांकि इसके एवज में पोस्टमैन को घर आने का चार्ज देना होगा। इसके लिए 10 रुपये से लेकर 25 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। अधिकारियों ने बताया कि स्कीम का लाभ उठाने के लिए एरिया के पोस्टमैन को मोबाइल फोन पर सूचना देनी होगी।

डाक विभाग इसके लिए नई सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है. इसके अनुसार पोस्टमैन अब पत्र बांटने के अलावा घरों में जाकर होल्डिंग टैक्स, बिजली और टेलीफोन बिल भी जमा करवाने का काम करेंगे।

कितने रुपये खर्च करने होंगे यह भी जान लीजिए

बताया जाता है कि विभाग की ओर से इस दिशा में पहल की जा रही है। इसके एवज में कितने रुपये खर्च करने होंगे, यह भी अब जान लीजिए। इसके लिए आपको 10 रुपए से लेकर 25 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। अधिकारियों ने बताया कि स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको एरिया के पोस्टमैन को मोबाइल पर सूचना देनी होगी. इसके बाद पोस्टमैन आपके घर आएगा और आप बिल जमा करा सकते हैं।

किसी भी जगह के बिल को कराया जा सकेगा जमा
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल नंबर पर सूचना देने के बाद पोस्ट मैन ग्राहक के घर आएगा और संबंधित स्कीम की सुविधा के बारे में बताएगा। स्कीम शुरू होने के बाद उपभोक्ता कहीं से भी अन्य जगह के भी बिल आदि जमा करवा सकेंगे।

बिजली, टेलीफोन, होल्डिंग टैक्स आदि प्रधान डाकघर और मुख्य डाकघर में जमा किए जाने का प्रावधान है, लेकिन स्कीम सफल नहीं होने के कारण नई स्कीम लाई जा रही है। अब देखना होगा कि नई स्कीम आने के बाद लोगों को इसका कितना फायदा मिलता है।

मोबाइल नंबर पर सूचना देने के बाद पोस्ट मैन ग्राहक घर आकर संबंधित स्कीम की सुविधा मुहैया करायेगा. इस स्कीम के शुरू होने के बाद उपभोक्ता कहीं से भी अन्य जगह के भी बिल आदि जमा करवा सकेंगे।

बिजली, टेलीफोन बिल, होल्डिंग टैक्स आदि प्रधान डाकघर और मुख्य डाकघर में जमा किये जाने का प्रावधान है, लेकिन स्कीम सफल नहीं होने के कारण नयी स्कीम को लाया जा रहा है।

जरूर पढ़ें

DPS Kusheshwarsthan में बच्चों की स्पेलिंग स्किल का कमाल, दिखी वर्तनी, शब्दावली और टीम भावना की अद्भुत मेधा

DPS Kusheshwarsthan ने शब्दावली बढ़ाने और अंग्रेजी में निपुणता लाने का बेहतरीन प्रयास की...

Patna Airport पर Indigo और Air India की उड़ानें रद्द –7 से अधिक उड़ानें प्रभावित…’ धैर्य बनाएं रखें ‘

पटना एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द – सुरक्षा के मद्देनजर उठाए गए अहम कदम! सुरक्षा...

शौचालय के बहाने टूटी खिड़की से भाग निकला सरोज –Bihar के सबसे बड़े अस्पताल PMCH से कैदी फरार

शौचालय के बहाने टूटी खिड़की से भाग निकला सरोज –बिहार के सबसे बड़े अस्पताल...

तिलक समारोह में ठुमके लगा रहीं थीं बार-बालाएं, फिर अचानक गोलियों की आवाज, अधेड़ का ऑन द स्पॉट ‘ मर्डर ‘

तिलक समारोह बना मातम का मंजर! तिलक में बार बालाओं का डांस, फिर अचानक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें