दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। बेंता के एक निजी क्लीनिक में कार्य करने वाले से पुलिस ने हथियार व गोली बरामद किया है। बुधवार को यह कार्रवाई लहेरियासराय थाना के पास हुई जब एक व्यक्ति को देसी कट्टा व एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बहादुरपुर में मोहल्ले वालों ने मिलकर एक चोर को दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई हुई।

एसएसपी बाबूराम ने बताया कि जिले के कई जगहों पर बाइक चेकिंग अभियान चलाए गए। लहेरियासराय थाने के पास काले रंग की अपाची बाइक को जब रोका गया तो उसपर सवार एक व्यक्ति फरार हो गया जबकि दूसरे हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौरी कोठी के प्रेम कुमार साहु के पुत्र शिवनंदन कुमार साहु की तलाशी ली गई, तो उसके पास से कमर में छिपाकर रखे गए लोडेड कट्टा बरामद किया गया है। वह बेता स्थित एक क्लिनिक में काम करता है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।





You must be logged in to post a comment.