

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। कोविड19 टीकाकरण महा अभियान का जाया लेने बिरौल पहुंचे सीएस डॉ.अनिल कुमार (CS Dr. Anil Kumar suddenly reached Biraul) शनिवार को सीएचसी का भी औचक निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने नवनिर्वित नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल भवन के अलावा निर्माण किये जा रहे अनुमंडल अस्पताल भवन का जायजा लिया। सीएस ने सीएचसी के भीतर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.फूल कुमार मिश्र को निर्देश दिए।
उन्होंने ऑपरेशन रूम, प्रसव रूम की व्यवस्था का गंभीरता से निरीक्षण किया। साथ ही दवा भंडारण, टीकाकरण, कोविड19 का हो रहे जांच आदि का निरीक्षण करने के बाद चिकित्सक उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया।
इस दौरान सीएस ने सीएचसी के रोस्टर के मुताबिक अनुपस्थित पाये जाने वाले पांच चिकित्सकों की हाजरी काटते हुए उन सभी से अनुपस्थित रहने का कारण चौबीस घंटे में देने निर्देश दिये। सीएस डॉ.अनील कुमार ने सीएचसी मे क्षेत्र में चलाए जा रहे कोविड टीका महाअभियान की समीक्षा करने के बाद सीएचसी प्रभारी डॉ.फूल कुमार मिश्र को दिए।
मौके पर स्वास्थ प्रबंधक एम फारुकी, डॉ.विजय कुमार,डॉ.स्वाति, बीसीएम विनोद कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।








