back to top
27 जुलाई, 2024
spot_img

Virat Kohli vs Sourav Ganguly: कौन बोल रहा झूठ… विराट कोहली या सौरव गांगुली? कौन बोल रहा सच? पढ़िए पूरी खबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनसे टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध नहीं किया था।

 

Virat Kohli vs Sourav Ganguly: कौन बोल रहा झूठ... विराट कोहली या सौरव गांगुली? कौन बोल रहा सच? पढ़िए पूरी खबर
Virat Kohli vs Sourav Ganguly: कौन बोल रहा झूठ… विराट कोहली या सौरव गांगुली? कौन बोल रहा सच? पढ़िए पूरी खबर

बीसीसीआई ने विराट कोहली के सनसनीखेज दावे को खारिज कर दिया है। बीसीसीई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने सितंबर में विराट कोहली से बात की थी और उनसे कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। इसके अलावा विराट को वनडे कप्तानी के मामले में भी लूप में रखा गया था।

कोहली ने कहा कि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाने की जानकारी इस फैसले से सिर्फ डेढ़ घंटे पहले दी गई। इस बारे में उनसे पहले कोई बात नहीं की गई। विराट ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का नाम लिए बिना उनके उस दावे पर भी सवाल उठाए। इसमें दादा ने कहा था, उन्होंने कोहली से टी20 कप्तान बने रहने की अपील की थी।

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों से परदा हटाया। उन्होंने कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हैं। विराट ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ किसी तरह का विवाद होने की खबरों का भी खंडन किया। विराट की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से रोहित शर्मा और उनके बारे में चल रही बातें भले ही ठंडी पड़ जाएं, लेकिन दादा के साथ उनके अनबन को हवा मिल गई है।

विराट के खुलासे के बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडिया टुडे से कहा,’विराट कोहली यह नहीं कह सकते कि हमने उन्हें लूप में नहीं रखा। हमने सितंबर में विराट से बात की थी और उन्हें टी- 20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था। जब विराट ने टी- 20 कप्तानी छोड़ दी, तो सफेद गेंद के 2 कप्तान बनाना मुश्किल था। बैठक की सुबह चेतन शर्मा ने विराट को वनडे कप्तानी के बारे में बताया था।’

विराट कोहली ने बताया, रच सकते हैं इतिहास

विराट ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि आठ दिसंबर को टेस्ट सीरीज के लिए चयन बैठक से डेढ़ घंटा पहले मेरे साथ संपर्क किया गया और इससे पहले टी-20 कप्तानी को लेकर मेरे फैसले की घोषणा के बाद से मेरे साथ कोई संपर्क नहीं किया गया था। मुख्य चयनकर्ता ने टेस्ट टीम पर चर्चा की जिस पर हम दोनों सहमत थे। बात खत्म करने से पहले मुझे बताया गया कि पांच चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि मैं वनडे का कप्तान नहीं रहूंगा जिस पर मैंने कहा ‘ठीक है, कोई बात नहीं।’

इससे पहले सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से व्यक्तिगत तौर पर बात करके कहा था कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए। लेकिन यह सही बात है कि वे वर्कलोड महसूस कर रहे हैं. इसलिए यह ठीक है। महान क्रिकेटर रहे हैं।

इधर,  विराट कोहली ने सौरव गांगुली के दावे को सबके सामने आकर सार्वजनिक तौर पर खारिज कर दिया है। ऐसे में गेंद सौरव के पाले में है कि वे बताएं कि ऐसी बात हुई भी थी या नहींद्ध अगर सौरव सामने नहीं आते हैं तो यह माना जा सकता है कि जो विराट कोहली कह रहे हैं वही बात सच है।

जरूर पढ़ें

Baba Kusheshwar Nath के भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था – अलग लाइन, स्वच्छ घाट और…हर-हर महादेव की गूंज से गूंजा परिसर

कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा | उत्तर बिहार के प्रसिद्ध बाबा कुशेश्वरनाथ धाम में सावन के...

Darbhanga में कहां हुई एक रात में 4 घरों में चोरी? बंद घरों और दुकान को बनाया अपना ‘ Target ‘

तारडीह, दरभंगा। बैका पंचायत के दादपट्टी और पचखुट्टी गांव में शनिवार की देर रात...

ठांओं कयलहुं अरिपन देलहुं…मिथिला की सुगंध से महका मधुश्रावणी पर्व, जानिए क्यों होता है मधुश्रावणी में बासी फूलों से पूजन?

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। ठांओं कयलहुं अरिपन देलहुं...लीखल नाग-नगिनिया फूल लोढ़लहुं पाती अनलहुं...पूजूपू...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें