हनुमानननगर, देशज टाइम्स ब्यूरो। मुख्य सचिव के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड के पंचायतों में संचालित सात निश्चय योजना का स्थलीय जांच किया गया। डीहलाही पंचायत में योजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए नामित किए गए अपर समाहर्ता मोबिन अली अंसारी नहीं पहुंच सके जिसके कारण जांच नहीं हो सका। नरसरा पंचायत में डीडीसी कारी प्रसाद महतो ने हर घर नल का जल योजना व गली नाली पक्कीकरण योजना का का स्थल निरीक्षण किया। बीडीओ ओमप्रकाश को सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन से जुड़े सभी वार्ड सदस्यों का ह्वाट्स एप्प ग्रुप बनाने के लिए निदेशित किया।
वार्ड तीन,ग्यारह व तेरह के वार्ड सदस्य व पंचायत सचिव को सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं का कार्य शुरु करने का आदेश दिया। इसी प्रकार मोरो में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), अरैला में लेखा प्रशासन व स्व. नियोजन के निदेशक वसीम अहमद, पटोरी में डीपीआरओ शत्रुघ्न प्रसाद कामती, गोढ़ैला में स्थापना उप समाहर्ता अनिल कुमार,रामपुरडीह में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण पांडेय, नेयाम छतौना में डीडब्ल्यूओ विनोद प्रसाद, रुपौली में वरीय उपसमाहर्ता उमाकांत पांडेय, गोदाईपट्टी में जिला योजना पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद,गोढ़ियारी में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) रामाश्रय प्रसाद सिंह,पंचोभ में सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ प्रमोद कुमार साहू,सिनुआरा में जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार ने योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया।