कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स ब्यूरो। हरौली पंचायत भवन में शुक्रवार को बीडीओ संजय कुमार सिंह, सीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव व मुखिया राजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर आरटीपीएस काउंटर का उदघाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि
पंचायत में आरटीपीएस काउन्टर के खुल जाने से जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र के साथ साथ दाखिल-खारिज, वृद्धापेंशन, कन्या विवाह योजना सहित अन्य सरकारी कार्य के लिए आवेदन करने के लिए अब लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसके लिए डाटा ओपरेटर की नियुक्ति हो चुकी है। मौके पंचायत सचिव कृष्ण कुमार ठाकुर, रोजगार सेवक खुशीलाल पासवान, सरपंच शालीग्राम सिंह, राजकुमार राय, सिकंदर पासवान, विष्णुनदेव यादव सहित अनेक गणमाण्य उपस्थित थे।