पटना, देशज टाइम्स ब्यूरो। भारतीय मित्र पार्टी के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय मित्र पार्टी का दामन थामे चंद्र महानता को उड़ीसा के प्रदेश अध्यक्ष पर भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मनोनीत किया है। भारतीय मित्र पार्टी का कई प्रदेश में धीरे धीरे संगठन बढ़ता जा रहा है। आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय मित्र पार्टी उड़ीसा सहित कई राज्यों में अपना उम्मीदवार उतारेगी। श्री महतो ने कहा कि बिहार की सभी चालीस सीटों पर भारतीय मित्र पार्टी अपने प्रत्याशी उतारने की पूरी तैयारी में है। भारतीय मित्र पार्टी की विचारधारा किसी पार्टी से मेल नहीं खाती है।
एनडीए में एलजेपी एक वोट से वाजपेयी के सरकार गिराने वाले फिर वाजपेयी के साथ पुनःसता में उसके बाद कांग्रेस में उसके बाद 2014 में फिर भाजपा में फिर सीटें संतुष्ट नहीं हुए तो भाजपा को चिराग पासवान ने आइना दिखाने का कार्य किया। उन्होंने नोटबंदी से जीएसटी से क्या फायदा हुआ। एकदम से हर बार आहत में अमित शाह ने बैठक की और एलजेपी को सात सीटें दी तो यह सब उदाहरण है कि वर्तमान में जो भी पार्टियां हैं उसको देश से कोइ लेना-देना नहीं है। महागठंधन में भी है यह सीटों का गठबंधन बनकर रह गया है। पुरानी कहावत है जिधर देखा खीर उधर गए फिर। इस अवसर पर भारतीय मित्र पार्टी के कई नेता उपस्थित थे।