back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Bihar Weather Update: बिहार में गुरुवार को भी कोड डे, पटना समेत 19 जिलों का अलर्ट, 23 को बारिश… पढ़िए दरभंगा समेत अन्य जिलों का तापमान

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में शीत लहर का सितम जारी है। 19 जिलों में कोल्ड डे का खतरा है। मौसम विभाग ने कोल्ड डे के साथ सेहत को लेकर भी चेतावनी जारी की है। सर्दी के सितम से पूरे बिहार की रफ्तार थम सी गई है।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान जताया है। पछुआ हवा से कनकनी बढ़ी है और इस समय कोरोना का केस भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को सेहत को लेकर पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत है।

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में उत्तर पछुआ के साथ उत्तरी हवा का प्रभाव लगातार बना हुआ है। इन हवाओं के प्रभाव से राज्य के उत्तर पश्चिम के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज तथा दक्षिण पश्चिम के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय तथा जहानाबाद के कुछ हिस्सों में आने वाले दो दिनों में कोल्ड डे का असर देखने को मिल सकता है।इस दौरान तापमान में कोई बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं।

मौसम अगले चार दिनों तक कुछ इसी तरह रहने का अनुमान है। पछुआ हवा से ठंड और बढ़ेगी। वहीं 21 से मौसम बदलेगा। बारिश की संभावना बनेगी। 23 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र की ओर से जारी 19 से 23 जनवरी के लिए मौसम पूर्वानुमान में 23 जनवरी को हल्की वर्षा होन की संभावना बताया गया है।

मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार को भी कोल्ड डे का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ हवा के प्रभाव से बुधवार शाम को कनकनी और बढ़ गयी है जिसके प्रभाव आने वाले दिनों में दिखाई पड़ेगा।

बीते 24 घंटे में प्रदेश का मौसम आम तौर पर शुष्क बना रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस गया में रिकॉर्ड किया गया है। राज्य के अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। पटना में 8.4, भागलपुर में 9.5, वाल्मिकीनगर 9.6, मुजफ्फरपुर 9.1, छपरा 6.4, दरभंगा 8.8, मोतिहारी 9.5, शेखपुरा 8.6, बक्सर 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज हुआ। राज्य में औसत न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है। राज्य का अधिकतम औसत तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

जरूर पढ़ें

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...

Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़…बिहारी मोची की ‘Apex Of Madness’

बठिंडा सैन्य छावनी (Bathinda Cantt) में 29 अप्रैल 2025 को एक सनसनीखेज जासूसी मामले...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें