back to top
1 मई, 2024
spot_img

जागरूक समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम : प्रो. विनय कुमार चौधरी

spot_img
Advertisement
जागरूक समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम : प्रो. विनय कुमार चौधरी
जागरूक समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम : प्रो. विनय कुमार चौधरी
बेनीपुर। जीवन में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है तथा समाज को शिक्षित करने के लिए शिक्षकों की भूमिका अहम है।
शिक्षित समाज तथा जागरूक नागरिक के निर्माण के लिए शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। समाज की खोयी गरिमा को वापस लाने के लिए शिक्षको को आगे आना होगा।
बेनीपुर बिधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक बिद्यालय भेडियाटोल का उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक सह दरभंगा के जदयू जिलाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी ने उपरोक्त बातें कहीं।
शिक्षा को समाज के निर्माण के लिए आईना बताते हुए बिधायक प्रो. चौधरी ने कहा कि जागरूक समाज तथा जिम्मेदार नागरिक निर्माण करने का दायित्व शिक्षकों के कंधों पर निर्भर करता है, इसलिए समाज में खोयी गरिमा को वापस लाने के लिए शिक्षको को आगे आना होगा एवं ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में पहल तथा प्रयासों की जमकर सराहना करते हुए प्रो0 चौधरी ने कहा कि आजादी से 2005 तक शिक्षा के क्षेत्र में महज़ खानापूरी की गयी तथा चरवाहा विद्यालय जैसे हास्यास्पद फैसले लिए गए,
जबकि नीतीश कुमार ने सत्ता मे आते ही शिक्षा के मापदंडों मे व्यापक बदलाव किये तथा बिद्यालयो एवं महाविद्यालयों के आधारभूत संरचना को मजबूत किया। हर पंचायत मे उच्च विद्यालय की स्थापना कर छात्र छात्राओं को पठन-पाठन के लिए प्रोत्साहित किया गया।
यही कारण है कि विद्यालयों में नामांकन स्तर देश स्तर पर बिहार का आंकड़ा अव्वल है। विधायक प्रो. चौधरी ने बेनीपुर बिधानसभा को शिक्षा का हब बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दुहराते हुए कहा कि यहां के हर विद्यालयों में पठन पाठन को व्यवस्थित करना उनका नैतिक दायित्व है, जिसके लिए वे प्रयासरत हैं।
बिधायक प्रो. चौधरी ने शैक्षणिक स्तर को मजबूत बनाने के लिए अभिभावकों से आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की व्यवस्था को पारदर्शिता के साथ धरातल पर अक्षरशः लागू करने के लिए उनलोगों की महती भूमिका है तथा अभिभावक यदि इसपर तत्पर रहेंगे तो समाज में निश्चित रूप से शिक्षा का अलख जगना तय है।समारोह की अध्य्क्षता शिक्षक रामनरेश यादव,मंच संचालन मो० कमरूल होदा लड्डन,
जागरूक समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम : प्रो. विनय कुमार चौधरी
मौके पर बेनीपुर प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार यादव,पूर्व जिलापरिषद सदस्य विष्णु देव पासवान, शिक्षक मो. रब्बानी, मुनीन्द्र यादव, राजीव कुमार झा एवं रौशन झा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के भूमिदाता मो. अब्बास को स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने पाग-चादर से सम्मानित किए।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार! ₹80 करोड़ के बजट, ₹15 लाख के टेंडर, हर वार्ड में नल-RO, फॉगिंग मशीन और डिजिटल नगर...

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार आज दिखी!...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi पहुंचे Kamtaul Zone Police Inspector Office, तो क्या कहा?

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बुधवार को...

Darbhanga में Madhubani के युवक की हत्या में…’प्रेम संबंध’ 7 में एक सहेली भी

, सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज केवटी/दरभंगा, देशज टाइम्स। केवटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें