
दरभंगा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में कटिहार के कोढ़ा गैंग एकबार फिर एक्टिव हो गया है। सोमवार को इस गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचते हुए लूट का महज दो घंटे में ही खुलासा कर बड़ी कामयाबी पाई है।

जानकारी के अनुसार, मामला लहेरियासराय के बेंता क्षेत्र का है जहां कर्पूरी चौक के पास स्थित डीएमसी परिसर के स्टेट बैंक से बाहर अल्लपट्टी के ऋषिकेश से इस गैंग के सदस्यों ने एक लाख 15 हजार कैश छीन लिए। दो बाइक पर आए अपराधियों ने बैंक से निकलते ही ऋृषिकेश से कैश लूटकर फरार हो गए। फिर क्या था, पुलिस एकदम से एक्शन मोड में आ गई।
जानकारी के अनुसार, दोनों अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद मुजफ्फपुर की ओर भाग रहे थे। इसी बीच पुलिस ने सिमरी पुलिस को इसकी जानकारी दी कि दो अपराधी जा रहे हैं। इसको देखते हुए सिमरी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ने में मदद की।
पुलिस ने बड़ी कामयाबी दर्ज करते हुए सिर्फ दो घंटे में ही दोनों अपराधियों कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेराबाड़ी निवासी विमल सिंह और नायनशु कुमार को कैश के साथ दबोच लिया।
प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया
अल्लपट्टी के ऋषिकेश बैंक से करीब दो बजे एक लाख 15 हजार कैश निकालकर घर जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
एसएसपी श्री प्रसाद ने बताया कि टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों की शिनाख्त करते हुए दोनों को पीछा करते हुए सिमरी चौक से आगे दबोच लिया गया। अपराधियों के पास से लूटे गए एक लाख 10 हजार कैश भी बरामद किए गए। इनके पास से पुलिस ने एक मास्टर चाबी भी जब्त की गई है।
You must be logged in to post a comment.