back to top
23 दिसम्बर, 2024
spot_img

अशिक्षित, गरीब, मलिन बस्तियों ने जाना स्वच्छता से जुड़ा है जीवन का भविष्य

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जागरूकता से ही स्वस्थ जीवन व व्यक्तित्व का विकास संभव है। हम अपने प्रति या समाज के प्रति कुछ अच्छा करने की प्रवृति तभी विकसित कर पाते हैं, जब हम स्वयं को उस रूप में अपने को तैयार करते हैं। जागरुक होते हैं। हर मनुष्य को चाहिए कि स्वयं को बेहतर बनाने के लिए किसी अन्य के अच्छे गुणों को आत्मसात करे। महापुरुषों के अच्छे विचारों व आदर्शों को अपनाये ।उक्त बातें राष्ट्रीय सेवा योजना, सीएम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.सुरेश पासवान ने बाजितपुर गांव के निम्न व दलित परिवार के सदस्यों से सीधा संपर्क स्थापित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में रहकर ही हम अच्छी सोच विकसित कर सकते हैं। सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को महाविद्यालय के पचास स्वयं सेवकों ने बाजितपुर, मुसेपुर व तरौनी गांव का दौरा कर अशिक्षित, गरीब व निम्न स्तरीय परिवारों के बीच  जाकर उन्हें स्वच्छता के विभिन्न गुणों के बारे में बताया। लोगों ने कई प्रकार की समस्याओं को स्वयंसेवकों के समक्ष रखा।

मो. अरबाज,राजा कुमार, मो. अशरफ, मो. असलम व अंजू कुमारी के नेतृत्व में एन.एस.एस.की दस-दस सदस्यीय पांच टोलियां गांव के विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों के बीच संवाद स्थापित कर अपने लिए व आनेवाले भविष्य के लिए स्वच्छता, स्वास्थ्य व शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.सुरेश पासवान के निर्देशन में रौशन,राजनाथ, कौसर, शिखा, कोमल,आस्था की ओर से सराहनीय कार्य किए गए जिसकी प्रशंसा ग्रामीणों ने की।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा में Bihar-Jharkhand Sales Representative Organization का 2 वार्षिक अधिवेशन आयोजित

अशिक्षित, गरीब, मलिन बस्तियों ने जाना स्वच्छता से जुड़ा है जीवन का भविष्य

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें