‘At the stroke of the midnight hour… भारत | Darbhanga स्वतंत्रता दिवस परिशिष्ट l भारत भाग्य विधाता… जय हे @Independence Day Special…
Team
DeshajTimes.Com
बेनीपुर। प्रखंड के नवगठित प्रखंड पंचायत समिति की प्रथम बैठक आगामी 15 फरवरी को आहूत की गई है। इसके लिए सभी विभागीय पदाधिकारी एवं सदस्यों को सूचना भेज दी गई है।
जानकारी के अनुसार, आगामी 15 फरवरी को आयोजित इस बैठक में आठ प्रमुख योजनाओं पर विचार विमर्श के साथ-साथ अन्य विषयों पर विचार विमर्श के लिए निर्धारित की गई है।
इसमें प्रथमतया नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों का परिचय एवं अभिनंदन के साथ साथ प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय को उत्क्रमित करने, किसानों को उर्वरक उपलब्धता, जल नल योजना, बाल विकास परियोजना, बिजली विभाग के साथ-साथ पशुपालन विभाग से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
साथ ही इस पर व्यापक चर्चा की जाएगी एवं समुचित निर्णय के साथ प्रस्ताव लिया जाएगा । इस दौरान अध्यक्ष के अनुमति से अन्यान्य विषय पर भी चर्चा की जा सकती है ।