बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान अनुमंडल के सभी चार थाना के अलावे दो ओपी प्रभारी उपस्थित हुए। बैठक में एसडीपीओ श्री चौधरी ने पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों पर किये गए कार्यों का संबंधित थाना अध्यक्षों से प्रगति का समीक्षा किए।
लंबित कांडों के निष्पादन मे हो रहे विलंब की जानकारी सभी थानाध्यक्षों ने एसडीपीओ को बारी-बारी से दिया। एसडीपीओ ने शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में और भी तेजी लाने, गश्ती, वाहन जांच, लंबित कांडों का निष्पादन मे तेजी लाने का टास्क पुलिस पदाधिकारियों को मिला।


अपराध गोष्ठी में अंचल पुलिस निरीक्षक जोगेंद्र रविदास,पुनि सह थानाध्यक्ष बिरौल ब्रहमदेव सिंह,घनश्यामपुर के आशुतोष झा,जमालपुर के श्रीकांत बैठा, कुशेश्वरस्थान भगवान सिंह, बरगांव ओपी प्रभारी नमोनारायण राय एंव तिलकेश्वर ओपी प्रभारी अजीत कुमार झा,सअनि राजेश्वर झा सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.