मुंबई, देशज टाइम्स ब्यूरो। श्रीमद भागवाद कथा अमृत वचन की गंगा मुंबई में प्रवाहित हो रही है। ज्ञान कथा यज्ञ समिति सहकार नगर की ओर से आयोजित भागवत सप्ताह में भक्तों की लगातार भीड़ उमड़ रही है। बीस जनवरी को भव्य कलश यात्रा से आरंभ कथा उत्सव में श्रीराम, श्रीकृष्ण के महारचनाओं का रसास्वादन आचार्य सत्यांशु जी महाराज भक्तों को करवा रहे हैं। 27 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव का आयोजन द जानकी फॉउंडेशन की ओर से किया जा रहा है।
मौके पर जानकी फॉउंडेशन के सोशल मीडिया प्रभारी साजन झा बेहटा ने देशज टाइम्स को बताया कि महोत्सव के समापन पर महाभंडार का आयोजन किया जाएगा। इसमें विशेष रूप से साधु-संतों के साथ हर वर्ग के भक्त हिस्सा लेंगे। इधर, श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का सीधा साक्षात्कार भक्त व श्रोता कर रहे हैं। श्रीमद भागवत कथा अमृत वचन से आचार्य सत्यांसु जी महाराज उन्हें धर्म के मर्म का हर दिन पान करा रहे हैं। अपनी अमृत वाणी से भक्तगणों को भाव विभोर होने जनमानस की भीड़ प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
भागवत कथा पंडाल जन मानस के उल्लास व भक्ति भाव से विहुअल हो उठा है। पूरे इलाके में भक्तों की अपार भीड़ से कुंभ सा नजारा दिख रहा है। जन मानस की अदभुत भीड़ से आयोजक समिति अति उत्साहित हैं। जानकी फॉउंडेशन के सोशल मीडिया प्रभारी साजन झा बेहटा ने बताया, भक्तों की भीड़ को देखते हुए उनके बैठने, आने-जाने व अन्य सुविधा के लिए युवकों की विशेष टीम बनाई गई है जो भक्तों के आदर-सत्कार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। वहीं, कथा, आरती व प्रसाद वितरण कार्यक्रम की विशेष व्यवस्था के साथ उस मौके पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करते करने में जानकी फॉउंडेशन के पदाधिकारी पूरी तन्मयता से जुटे हैं। जानकी फॉउंडेशन के सोशल मीडिया प्रभारी साजन झा बेहटा ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान से पूरे इलाके का माहौल आध्यात्मिक हो उठा है।