‘At the stroke of the midnight hour… भारत | Darbhanga स्वतंत्रता दिवस परिशिष्ट l भारत भाग्य विधाता… जय हे @Independence Day Special…
Team
DeshajTimes.Com
बेनीपुर। बहेड़ा थाना पुलिस ने बीती रात पिपड़ा गांव में छापेमारी कर दस लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार (A smuggler caught with desi chuli) किया है।
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने बताया
कि गुप्त सूचना के आधार पर पिपड़ा गांव के सोमन यादव के घर पर छापेमारी की गई। इसमें दस लीटर देसी शराब के साथ सोमन को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कि गुप्त सूचना के आधार पर पिपड़ा गांव के सोमन यादव के घर पर छापेमारी की गई। इसमें दस लीटर देसी शराब के साथ सोमन को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इधर, बहेड़ा थाना परिसर में बुधवार को बहेड़ा थाना कांड संख्या 289/21के जब्त विदेशी शराब को दंडाधिकारी सह सीओ भुवनेश्वर झा की उपस्थिति में विनष्टीकरण किया गया।
दंडाधिकारी भुवनेश्वर झा ने बताया
कि बहेड़ा थाना कांड संख्या 289/21 में जब्त 5 हजार 7 सौ 69 लीटर विदेशी शराब को बुलडोजर से विनिष्टीकरण किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम, अनुसंधानक राज कुमार सिंह, दारोगा गोविंद प्रसाद,सुमन कुमार एंव पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
कि बहेड़ा थाना कांड संख्या 289/21 में जब्त 5 हजार 7 सौ 69 लीटर विदेशी शराब को बुलडोजर से विनिष्टीकरण किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम, अनुसंधानक राज कुमार सिंह, दारोगा गोविंद प्रसाद,सुमन कुमार एंव पुलिस बल के जवान मौजूद थे।