back to top
31 अक्टूबर, 2024
spot_img

दरभंगा के शिक्षक नियोजन में उत्तर प्रदेश, बंगाल, झारखंड के अभ्यर्थियों का दबदबा, अपने राज्यों में नहीं मिली नौकरी तो किया बिहार का रूख

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

रभंगा के जाले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर (darbhanga teacher recruitment) आ रही है। जहां, जिले के जाले में शिक्षक नियोजन में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों का बोलबाला रहा। इस शिक्षक नियोजन में उत्तर प्रदेश, बंगाल, झारखंड के अभ्यर्थियों का दबदबा रहा। इन अभ्यर्थियों ने बताया कि अपने राज्यों में नहीं मिली नौकरी तो बिहार के दरभंगा का रूख किया। वैसे भी दरभंगा में सबसे अधिक शिक्षकों का नियोजन पूरे प्रदेश में हुआ है। पढ़िए पूरी खबर

जाले प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बिहार शिक्षक नियोजन के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कैंप का आयोजन किया गया।

इस शिक्षक नियोजन में जाले प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में 247 अभ्यर्थियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर एवम शिक्षक नियोजन इकाई के अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख फूलों बैठा ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश गाजीपुर की चंदा कश्यप को नियुक्ति पत्र देकर नियोजन पत्र कार्यक्रम प्रारंभ किया।
इस शिक्षक नियोजन में बिहार के साथ उत्तर प्रदेश, बंगाल, झारखंड के अभ्यर्थियों का दबदबा रहा। नियोजन में पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों में मायूसी देखी गई। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि बिहार में नीतीश सरकार के शासन व्यवस्था में अन्य राज्यों के लोगो को अपने राज्य में रोजगार दिया जाना उदारता का परिचायक है। बिहारी लोग दूसरे राज्यों के प्रति सहानुभूति रखते है। लेकिन स्वंय बेरोजगार रहते है।
इधर,आज के इस कैंप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज स्थित अशोक नगर की अभ्यर्थी शबीना कुरैशी ने बताया कि उन्हें जब उत्तर प्रदेश में रोजगार नहीं मिल सका तो बिहार शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन दिया था, जिसका मेधा क्रमांक 62.37 रहने पर उन्हें सामान्य सीट पर उर्दू पद के लिए मध्य विद्यालय जाले पूर्वी, इसी तरह उत्तर प्रदेश के सिधौली जिला चहानियां निवासी अमीना बेगम भी मेधा क्रमांक 63.37 को मध्य विद्यालय जाले में शिक्षिका बनने का अवसर मिलने पर काफी प्रसन्न दिखी।
इसी तरह उत्तर प्रदेश की गाजीपुर की रहने वाली चंदा कश्यप को मेधा क्रमांक 65.98 की मदद से हिंदी शिक्षक के पद पर मुरैठा विद्यालय के लिए नियोजन पत्र दिया गया। जबकि आजम गढ़ की रीमा रजवार का चयन बुनियादी विद्यालय दोघरा में हिंदी विषय के शिक्षक पद पर हुआ है जिनका मेधा क्रमांक 63.46 था।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के संजय कुमार पटेल, आजमगढ़ के गौतम कुमार, वाराणसी के अभिजीत शर्मा, संतोष कुमार व बलिया के पुष्प प्रजापति संस्कृत के शिक्षक पद पर नियोजन किया गया है। वहीं, बंगाल, उड़ीसा और झारखंड की अभ्यर्थियों को जाले में शिक्षक बनने का अवसर मिला है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर
की पहल पर एस एस टी विषय के लिए नियोजन पत्र लेने आए अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गया। मामला यह था की दो अभ्यर्थी जीवछ प्रसाद गुप्ता एवम बजरंगी कुमार के विरुद्ध शिकायत के आलोक में उच्चधिकारी के निर्देश के आलोक में एसएसटी विषय के चयनित 49 अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र देने से रोक लगाया गया था।
इस कारण उनमें मायूसी थी। इस आलोक में बीडीओ श्री दीनबंधु दिवाकर ने जिला पदाधिकारी से वार्ता कर आरोपित दो अभ्यर्थियों छोड़कर के सभी 47 अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरण कर दिया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...

Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस...

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें