‘At the stroke of the midnight hour… भारत | Darbhanga स्वतंत्रता दिवस परिशिष्ट l भारत भाग्य विधाता… जय हे @Independence Day Special…
Team
DeshajTimes.Com
बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो, सतीश चंद्र झा की रिपोर्ट। दो अनुमंडलों के आठ लाख से अधिक आबादी के उपभोक्ताओं को उचित माप एवं तौल पर उपभोक्ता सामग्री को उपलब्ध कराने वाले माप तौल विभाग बेनीपुर में नकारा साबित हो रहा है।
उपभोक्ताओं को घटिया कांटा,
वाट, लीटर एवं मीटर से सामान खरीदने को मजबूर होना पड़ता है। गत दो दशकों से बेनीपुर में स्थापित माप तौल विभाग का कार्यालय स्थापित है। इसमें बेनीपुर के साथ-साथ बिरौल अनुमंडल के सभी प्रखंड उक्त कार्यालय में समाहित है।
यह कार्यालय लगातार पैंच उधार के
पदाधिकारी के जिम्मे निर्भर है। बेनीपुर अनुमंडल के बेनीपुर एवं अलीनगर प्रखंड के साथ-साथ बिरौल अनुमंडल के बिरौल, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, किरतपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं पश्चिमी प्रखंड के लिए बेनीपुर में ही पिछले दो दशक से कार्यालय संचालित है।
जो कि पूर्व में बहेड़ा में एक खंडहरनुमा भवन में संचालित हुआ करता था। वर्तमान में एक दशक से कृषि उत्पादन बाजार समिति का अस्तित्व समाप्त होने के बाद विनोदानंद झा विनोद क्लब में संचालित है। लेकिन, उक्त कार्यालय में भी पैंच उधार के पदाधिकारी हमेशा कार्यरत रहा करते हैं।
जो सप्ताह में मात्र 1 दिन शुक्रवार को कार्यालय का कार्य निष्पादन के लिए बेनीपुर पहुंचा करते हैं। परिणाम स्वरूप बेनीपुर के आम उपभोक्ताओं को घटिया माप तौल के सहारे कम वजन एवं कम वजन का समान खरीदने को मजबूर होना पड़ता है।
बाजार में ऐसी आम धारणा है कि मछली बाजार, सब्जी बाजार, फल बाजार के साथ-साथ पेट्रोल पंप पर भी कम माप एवं तौल का सामान लेने का मजबूर होना पड़ता है। लेकिन इसे देखने के लिए पदस्थापित पदाधिकारी अपने आप को निस्सहाय महसूस कर रहे हैं।
इस संबंध में बेनीपुर के प्रभारी माप तौल निरीक्षक राजेंद्र महतो से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बेनीपुर में 4000 निबंधित विक्रेता हैं। इन्हें विभाग की ओर से कांटा बाट, लीटर, मीटर की अनुज्ञति प्राप्त है।
उक्त मामले की यदि गहन समीक्षा की जाए तो मात्र एक बेनीपुर बाजार में ही उससे कहीं अधिक व्यवसाई कार्यरत हैं। इस संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि विगत 6 माह से मैं बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल में कार्यरत हूं। 4 दर्जन से अधिक जगह पर छापामारी की गई है।
तीन सौ से अधिक नए व्यवसायियों का निबंधन किया गया है। लेकिन विभाग से पदाधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों का बहाली बाधित है। फलस्वरूप कार्य में काफी कठिनाई हो रही है। मैं दरभंगा में कार्यरत हूं और मुझे बेनीपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जिसे मैं ढो रहा हूं।