back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

कटिहार में दिन-दहाड़ मवेशी खरीदने जा रहे कारोबारी से 16 लाख कैश की लूट, बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने की फायरिंग,

spot_img
spot_img
spot_img

टिहार जिले के कोढ़ा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है जहां कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर मूसापुर चौक के पास एक मवेशी कारोबारी सत्यम सिंह से सोलह लाख कैश की लूट हुई है। अपराधियों ने इस दौरान फायरिंग भी की।

 

जानकारी के अनुसार,वारदात गुरुवार की सुबह करीब दस बजे के आसपास की है। यहां के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 मूसापुर चौक के नजदीक मवेशी व्यापारी सत्यम सिंह से दिनदहाड़े दो बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने 16 लाख तीस हजार कैश लूटकर फरार हो गए।

बताया जाता है कि मवेशी कारोबारी अपने वाहन के साथ मूसापुर चौक के पास पहुंचे। तभी अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। इससे पहले कि समझ पाते अपराधियों ने पिस्टल तान दी और पैसा मांगने लगे। बाइक सवार तीन से अधिक बदमाश मवेशी कारोबारी के पास से 16 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। कारोबारी ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने तीन रांउड फायरिंग कर दहशत फैला दी।

एनएच 31 पर गोलियों की तरह की आवाज सुनकर मूसापुर के आसपास के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अपराधी बाइक लेकर ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की घटना से एनएच 31 पर यात्रा करने वाले अन्य लोगों में काफी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

जानकारी के अनुसार, मवेशी व्यापारी सत्यम सिंह के कर्मी कार से सोलह लाख तीस हजार कैश लेकर कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया मवेशी बाजार मवेशी खरीदारी करने जा रहे थे।

इसी दौरान मूसापुर चौक के नजदीक ब्रेकर होने के कारण गाड़ी की गति कम होने के बाद पीछे से आ रहे अपराधियों ने गाड़ी रोक पहले दो राउंड गोली चलाई। इसके बाद बंदूक की नोक पर गाड़ी में रखे बैग में से कैश सोलह लाख तीस हजार लेकर भाग गए। इस दौरान एक राउंड गोली चलाई।

हालांकि घटना की सूचना पर डीएसपी सदर ओमप्रकाश और कोढ़ा थाना अध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए पीड़ित कारोबारी के निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है। गुरुवार को मवेशी का खरीद-फरोख्त करने के लिए कोढ़ा स्थित खेड़िया में लगने वाले मवेशी हाट जा रहे थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -