दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मिल्लत महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ. मो. रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद किया।
साथ ही उनकी स्मृति शेष के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। मौके पर संयुक्त रूप से महाविद्यालय परिवार की ओर से दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।