नवादा के डीएम की मुसीबत कम नहीं हो रही। लगातार उनकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है। ताजा मामला नवादा के डीएम यशपाल मीणा के अधिकारियों की खुलेआम गालियों से बात करने का है जो अब तूल पकड़ लिया है।
डीएम स्कूल जांच के दौरान सार्वजनिक तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे रहे गालियों का वीडियो वायरल होने से जिला प्रशासन सकते में आ गई है। वही अधिकारी राज्य सरकार से डीएम के इस कारनामे की जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
डीएम के भय से अधिकारियों ने गाली देने वाले वीडियो को छुपा कर रखा था लेकिन जब योजना पदाधिकारी संतोष कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी व आवास सहायकों को गालियां देने लगे। जिसके बाद अधिकारियों ने खुले तौर पर विरोध के लिए एकजुटता प्रदर्शित करते हुए मुख्य सचिव से कार्रवाई की मांग की।
सामूहिक हड़ताल की भी धमकी पत्र भी गुरुवार को बिहार के मुख्य सचिव को भेजा। जिसके बाद एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर वीडियो उपलब्ध कराई। इसमें नवादा के डीएम यशपाल मीणा डॉन की तरह अधिकारियों को खुलेआम गालियां दे रहे हैं।
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारत के गृह मंत्री अमित शाह से अपराधिक व्यवहार करने वाले नवादा के डीएम के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। डीएम के इस रवैया से अधिकारियों का मनोबल टूट चुका है, जिससे नवादा का विकास कार्य बाधित हो गए हैं। अधिकारीगण दिन -रात तनाव में जीने को मजबूर हैं। इस स्थिति के कारण नवादा जिले में प्रशासनिक अराजकता का माहौल कायम हो गया है।