back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

बिहार में बड़ा हादसा: 11वीं की परीक्षा देकर एक ही बाइक पर सवार चार छात्रों को बस ने कुचला, तीन छात्रों की मौत, चौथे की हालत नाजुक

spot_img
spot_img
spot_img

बिहार के नवादा से एक बड़ी और दुखद खबर आ रही है जहां नवादा-गया पथ पर हिसुआ थाने के ज्ञान भारतीय स्कूल के निकट मंगलवार को बाइक और बस की सीधी टक्कर में टीएस कॉलेज हिसुआ से परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है वहीं, एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें पटना मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पढ़िए पूरी खबर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर चार लड़के सवार होकर हिसुआ की ओर से नवादा की तरफ जा रहे थे। नवादा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी ।जिसमें तीन छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे बेहोशी की हालत में पटना भेजा गया ।

छात्रों के परीक्षा प्रवेश पत्र की तस्वीर से उसकी पहचान की गई है। परीक्षा प्रवेश पत्र के अनुसार मरने वालों में झारखंड के कोडरमा जिले के सतगामा थाने के मरचोय गांव के नवल किशोर सिंह का पुत्र शिवम कुमार, इसी गांव के जितेंद्र सिंह के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार, नवादा जिले के मुफस्सिल थाने के पथरा इंग्लिश गांव के संजय सिंह का पुत्र गोलू कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।सभी छात्रों की उम्र 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बीच हैं।

बिहार में बड़ा हादसा: 11वीं की परीक्षा देकर एक ही बाइक पर सवार चार छात्रों को बस ने कुचला, तीन छात्रों की मौत, चौथे की हालत नाजुकथाना प्रभारी ने बताया कि 11 वीं की परीक्षा देकर सभी छात्र अपना घर लौट रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही बस ने सीधे तौर पर मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी।

मोटरसाइकिल पर सवार 4 छात्रों में से तीन की दर्दनाक मौत हो गई ।गंभीर रूप से घायल झारखंड के सतगंवाना थाने के मिरचाई गांव के गौतम सिंह का पुत्र रोहित कुमार को पटना भेजा गया है। टक्कर की आवाज इतनी भयानक थी कि कई गांव के लोग दौड़े -दौड़े आए। तब तक टक्कर मारने वाला बस का चालक बस लेकर फरार हो चुका था।

ज्ञान भारतीय स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है ।ताकि टक्कर मारने वाले बस की पहचान हो सके ।सभी लाशों को पुलिस ने कब्जे में लेकर नवादा सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया। मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ चुके हैं। मृतक के परिजनों ने हिसुआ थानाध्यक्ष से मिलकर टक्कर मारने वाले बस को जल्द जब्त करने की मांग की। अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों की बस वाले ने जानबूझकर हत्या की है ।इसलिए हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -