आय से अधिक संपत्ति मामले में जिला निबंधन कार्यालय में तैनात अवर निबंधक (सब-रजिस्ट्रार) जय कुमार के पांच ठिकानों पर निगरानी ने छापेमारी की।
सुबह सात बजे ही टीम एक साथ सारे ठिकानों पर पहुंच गयी। रजिस्ट्रार जय कुमार केसहायक थानाक्षेत्र के तेजा टोला स्थित किराए के मकान से निगरानी की टीम को 5.80 लाख रुपए नगद, सोना, एक दर्जन के करीब बैंक पासबुक, एटीएम, जमीन के कागजात, एलआईसी, दूसरे प्रदेश में निवेश के कागजात बरामद हुए है।
निगरानी की छापेमारी से रजिस्ट्री ऑफिस का सारा काम-काज बाधित रहा। दस बजते ही लोगों का आना शुरू हो गया। मगर निगरानी के अधिकारी के निर्देश पर मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था। इस वजह से अंदर जाने पर पूरी तरह से रोक लगा हुआ था।
वहीं रजिस्ट्री ऑफिस में काम कराने आए लोगों ने बताया कि यहां पर पैसे के बिना कोई काम नहीं होता है। निगरानी की टीम रजिस्ट्रार कार्यालय से जुड़े सारे कागजात को खंगाल रही है।
जिला निबंधन कार्यालय से 4.30 लाख रुपए नगद, डीड केकागजात और पासबुक बरामद हुए है। वहीं टीम ने पूर्णिया में उनके निजी आवास केहाट थाना क्षेत्र के चुनापुर रोड स्थित कोसी अपार्टमेंट की फ्लैट संख्या 402 में निगरानी विभाग की टीम ने 2 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की। पूर्णिया में वह दिसंबर 2016 से जुलाई 2020 तक पदस्थापित रहे थे।
निगरानी डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि एक जून को निगरानी थाने में आय से अधिक संपत्ति (76 लाख) का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद छह सदस्यीय टीम ने शनिवार को जिला निबंधन कार्यालय और इनके आवास पर छापेमारी की है। जिसमें नगद के साथ-साथ कई कागजात मिले है।
इसकी रिपोर्ट पटना में की जाएगी। वहां से जो आदेश आएगा उसके अनुरूप काम किया जाएगा। इनके पास से राज्य के बाहर निवेश के कागजात मिले हैं। एलआईसी में 25 लाख के इन्वेस्टमेंट का भी पेपर मिला है। जो भी पासबुक मिले है उसका भी आकलन किया जा रहा है। बैंक खाता सीज कर दिया गया है। तलाशी पूरी होने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
टीम में पुलिस उपाधीक्षक सत्यकाम, जितेश पांडेय, पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र राम, शहनबाज रिजवी सहित आसपास के थानें की पुलिस मौजूद थी। छापेमारी की सूचना पर जिला निबंधन कार्यालय के बाहर और शहर मेंकई तरह की चर्चा रहीं। इसमें इनकी संपत्ति से लेकर कहां-कहां पैसे लगे है इसको लेकर बातें हो रही थी।