गायघाट, देशज टाइम्स। गायघाट थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने चौकीदारी परेड में हिस्सा लिया और शराबबंदी को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने के उपायों और कार्रवाइयों पर चौकीदारों से वन-टू-वन बातचीत की।
साथ ही, हिदायत दी कि शराबबंदी को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चौकीदारों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बिहार सरकार आप सभी के कंधे पर शराबबंदी को लेकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ग्रामीण या किसी भी क्षेत्र में कहीं भी शराब निर्माण की जानकारी मिले तो उसे पुलिस पदाधिकारी बता दें।
ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र में देसी शराब बनने वाली जगहों व व्यक्ति को चिह्नित कर थानाध्यक्ष को जानकारी दें ताकि समय पर छापेमारी कराकर शिकंजा कसने का काम करें। घटना की संभावना या सूचना मिले तो इसकी सूचना शीघ्र थानाध्यक्ष को दें।