नवादा में आयोजित बिहार अभियान के तहत युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गृह विभाग के विशेष सचिव पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विकास वैभव ने नगर भवन पर जोरदार स्वागत के बाद कहा कि अपने पूर्वजों ज्ञान का सहयोग, समानता के विचार को लेकर अगर हम साथ चलेंगे तो निश्चित तौर पर बिहार के लोग एक बार फिर यहां की तकदीर बदल कर दुनिया में नाम रोशन करेंगे।
इससे पहले,गृह विभाग के विशेष सचिव पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विकास वैभव को सैकड़ों युवाओं ने मोटरसाइकिल के काफिले में नगर भवन लाया, जहां फूल मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर श्री वैभवने कहा कि हमारे पूर्वज उस समय अफगानिस्तान से लेकर दूर-दूर तक कई देशों तक अपना शासन सत्ता फैला रखा था। जबकि उस समय संचार माध्यमों का विकास नहीं था। बावजूद हमारे पूर्वजों ने एक दूसरे को जोड़ कर व्यापक दुनिया में सत्ता स्थापित की थी।
अगर हम आज उन्हीं की प्रेरणा से काम करेंगे तो निश्चित तौर पर एक बार बिहार फिर अपना गौरवशाली अतीत को वापस कर दुनिया के बुद्धिजीवियों के बीच एक नजीर पेश करेगी।
चिंता नहीं, चिंतन करें, संघर्ष नहीं सहयोग करें को आंदोलन बनाकर बिहार को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सूबे के भ्रमण पर निकले गृह विभाग के विशेष सचिव आईपीएस अधिकारी विकास वैभव रविवार का इससे पहले नवादा पहुंचने पर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया। वहीं, बड़ी संख्या में युवा और स्कूली के छात्र छात्राएं कार्यकम में शामिल हुए हैं।