गायघाट, देशज टाइम्स। आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर डीएम और एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने निर्देश जारी किया हैं। गायघाट थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि मुहर्रम पर्व में किसी भी सूरत में डीजे नहीं बजाया जाएगा।
अगर डीजे बजाने की सूचना मिली तो डीजे संचालक के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो के शरारती तत्वों पर 107 की कारवाई की जा रही है। विवादित लोगों पर पुलिस की लगातार नज़र रखी जा रही है।
थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि आयोजन स्थल पर डीजे या अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने की मनाही रहेगी। इसका उल्लंघन न हो इसका ध्यान आयोजकों को रखना है। मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील की एवं विशेष जाति व धर्म को लेकर किसी भी तरह की टीका टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया।
थाना प्रभारी अनूप कुमार ने कहा कि कोई भी शरारती तत्व शांति में खलल पैदा करने की कोशिश करे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।