back to top
1 मई, 2024
spot_img

ED ने National Herald की बिल्डिंग में Young India का दफ्तर किया सील

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को यहां कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड कार्यालय के अंदर स्थित यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय को सील कर दिया।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

यंग इंडिया दफ्तर के बाहर चस्पा ईडी के नोटिस में लिखा है कि परिसर को उसको जानकारी दिए बिना न खोला जाए। इसके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड कार्यालय की बिल्डिंग में मौजूद यंग इंडिया के दफ्तर को सील कर दिया है। इसके साथ ही कहा गया है कि एजेंसी की पूर्व अनुमति के बिना परिसर नहीं खोला जाए। इसके साथ ही कांग्रेस मुख्यालय के आसपास सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर दिए गए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यह एक्शन राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ के बाद उठाया गया है। पिछले दिनों नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले को लेकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी। दूसरी और जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली पुलिस का AICC मुख्यालय का रास्ता रोकना एक अपवाद के बजाय एक आदर्श बन गया है! उन्होंने ऐसा क्यों किया यह रहस्यमय है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली पुलिस का कांग्रेस मुख्यालय का रास्ता रोकना एक अपवाद के बजाय एक आदर्श बन गया है। उन्होंने अभी ऐसा क्यों किया, यह रहस्यमय है।

लोकसभा में आज कांग्रेस के नेताओं ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके चलते सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित हुई। कांग्रेस का कहना है कि देश में ईडी राज चल रहा है और विरोधियों को दबाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।

ईडी ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेराल्ड हाउस समेत 12 जगहों पर छापेमारी की थी। इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी के साथ पूछताछ हो चुकी है। पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी से ईडी ने सवाल किया था कि एजेएल के अधिग्रहण में 90 करोड़ रुपये के कर्ज का जिक्र क्यों नहीं है और डोटेक्स कंपनी की ओर से दिए गए एक करोड़ रुपये का कर्ज किस रूप में लिया गया था। इसका जवाब देते हुए सोनिया ने कहा कि इन सब बातों की जानकारी उन्हें नहीं है बल्कि मोतीलाल वोरा को थी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीन दिन और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से 5 दिन पूछताछ के बाद मंगलवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत मंगलवार को नेशनल हेराल्ड अखबार के बहादुरशाह जफर मार्ग कार्यालय और 11 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार! ₹80 करोड़ के बजट, ₹15 लाख के टेंडर, हर वार्ड में नल-RO, फॉगिंग मशीन और डिजिटल नगर...

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार आज दिखी!...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi पहुंचे Kamtaul Zone Police Inspector Office, तो क्या कहा?

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बुधवार को...

Darbhanga में Madhubani के युवक की हत्या में…’प्रेम संबंध’ 7 में एक सहेली भी

, सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज केवटी/दरभंगा, देशज टाइम्स। केवटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें