दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक निवासी स्व. सुखदेव यादव के पुत्र राजगीर यादव (35 वर्ष) की संदेहास्पद मौत उसके ससुराल गंगवारा स्थित चंदनपट्टी में हो गई।
इस बात की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई। राजगीर के घर वाले और कई ग्रामीणों ने दरभंगा सकरी मुख्य सड़क को गंगवारा के पास जाम कर दिया।
सदर, बहादुरपुर एवं विश्वविद्यालय की पुलिस एक साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझाते हुए सड़क जाम को हटाया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
परिजनों का आरोप था कि राजगीर के ससुराल वालों ने ही हत्या कर दी है !स्थानोय ग्रामीण भी इस बात से बेखबर थे !पुलिस को मृतक की पत्नी नीला देवी ने कहा कि उसका पति घर से बाहर निकला था उसे पता नहीं है !पुलिस जब घटना स्थल पर छानबीन कर रही थी तो मृतक के जेब से जहर का शीशी बरामद हुआ है।
इस बाबत सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से जो आवेदन थाना को दिया जाएगा तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुसंधान के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या है या कुछ और है।