back to top
24 जुलाई, 2024
spot_img

मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा पहुंचे बेनीपट्टी, खाद-बीज दुकानों की जांच में मिली गड़बड़ी, दो खुला और एक बंद मिला

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्य बातें
डीएम के पहुंचते ही बेनीपट्टी बाजार के खाद बीज दुकानदारों में मच गया हड़कंप
फोटो: बेनीपट्टी के बेहटा में न्यू किसान खाद बीज भंडार की जांच कर निकलते डीएम व अन्य
फोटो: बेनीपट्टी के बेहटा में न्यू उन्नत खाद बीज भंडार की जांच करते डीएम व अन्य

बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा गुरुवार ने बेनीपट्टी मुख्यालय पहुंच खाद बीज दुकानों की जांच की। डीएम के पहुंचते ही खाद बीज दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार डीएम के आने की भनक लगते ही दुकान बंद कर फरार हो गये। डीएम ने बेहटा बाजार स्थित न्यू किसान खाद बीज भंडार की जांच की।

जहां दुकान खुली मिली। उन्होंने दुकानदार से स्टॉक और वितरण तथा यूरिया और डीएपी खाद का कितना डिमांड किया गया है़, यह जानकारी भी प्राप्त की। जांच के क्रम में उन्होंने वितरण और स्टॉक पंजी का भी अवलोकन किया और दुकानदार से पूछा कि किस कीमत पर यूरिया खाद किसानों को मुहैया करायी जा रही है और खाद वास्तव में किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है या नहीं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में Indo-Nepal Border पर SSB जवानों को घेरा, एक को लगी गोली, पथराव और हथियार लूटने की कोशिश, जानिए

इसके आलोक में दुकानदार ने डीएम को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही और मूल किसानों को खाद मुहैया कराने की बात कही। इसके बाद दुकान की गतिविधियों से संतुष्ट होकर डीएम ने बेहटा बाजार स्थित उन्नत खाद बीज भंडार की जांच की। वहां भी डीएम ने खाद का आवंटन और वितरण की जानकारी संबंधित दुकानदार से हासिल की। उन्होंने स्टॉक का मुआयना किया और डिमांड की जानकारी ली।

इसके बाद डीएम ने वितरण पंजी का अवलोकन किया और बुधवार को खाद की खरीदारी किये एक किसान से मोबाइल पर संपर्क कर बात की। जिलाधिकारी ने किसान से पूछा कि आपने कितने रूपये में खाद की खरीदारी की है तो उक्त किसान ने 266 रूपये में यूरिया खाद खरीदने की बात डीएम को बताया।

मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा पहुंचे बेनीपट्टी, खाद-बीज दुकानों की जांच में मिली गड़बड़ी, दो खुला और एक बंद मिलाफिर डीएम अंबेदकर चौक स्थित कन्हैया खाद बीज भंडार के पास पहुंचे, जहां दुकान बन्द पायी गयी। जहां डीएम ने कर्मी को दुकान का नाम डायरी में नोट करने की बात कह अरेर के लिए विदा हो गए। जिला पदाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि कुछ लोगों द्वारा जिले में यूरिया को नेपाल बॉर्डर पार कराये जाने और बिचौलियों के हाथों खाद बेचे जाने एवं कुछ जगहों पर निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर खाद बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में Indo-Nepal Border पर SSB जवानों को घेरा, एक को लगी गोली, पथराव और हथियार लूटने की कोशिश, जानिए

इसको देखते हुए एहतियात के तौर पर अभियान चलाकर प्रशासनिक पदाधिकारियों और कृषि पदाधिकारियों को क्षेत्रों में भेजकर खाद दुकानों की जांच कराई जा रही है। जांच के क्रम में किसान मिलने पर उनसे खाद उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेने का भी निर्देश जांच अधिकारियों को दिया गया है और किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसी क्रम में गुरुवार को बेनीपट्टी में दो दुकानों की जांच की गयी, जहां जांच के बाद सबकुछ संतोषजनक मिला। मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा पहुंचे बेनीपट्टी, खाद-बीज दुकानों की जांच में मिली गड़बड़ी, दो खुला और एक बंद मिलाडीएम ने यह भी कहा कि जिले के अन्य क्षेत्रों में भी खाद दुकान की जांच के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और किसान सलाहकार को भी निर्देश दिया गया है कि खाद दुकान पर खुद पहुंचकर खुद की उपस्थिति में क्षेत्र के किसानों के बीच खाद का वितरण कराने का काम करेंगे। ताकि किसान भाईयों को खेती करने में खाद की कोई समस्या नही झेलनी पड़े। उन्होने कहा कि जिले में अच्छी खासी बारिश हुई है़ और अच्छी खासी धान की रोपाई भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में Indo-Nepal Border पर SSB जवानों को घेरा, एक को लगी गोली, पथराव और हथियार लूटने की कोशिश, जानिए

ऐसे में, यूरिया और डीएपी खाद की मांग बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल जिले में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और खाद की अगली रैक भी आनेवाली है। किसानों को खाद की कोई कमी नही होने दी जायेगी। इस अवसर पर बीडीओ रवि रंजन, राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी, कृषि विभाग के कर्मी सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी व संबंधित दुकानदार मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga SSP Jagunatharaddi Jalaraddi in Action! पहुंचे मब्बी थाना, FIR और लंबित केसों की ली क्लास

दरभंगा | वरीय पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police - SSP), दरभंगा, ने मब्बी...

NAVODAYA VIDYALAYA DARBHANGA में 8वीं के छात्र की मौत पर साजिश की बू, हाउस मास्टर और पूर्व प्राचार्य पर लटकी शक़ की सुई, SIT...

दरभंगा के पचाढ़ी जवाहर नवोदय विद्यालय (Pacharhi Jawahar Navodaya Vidyalaya) में आठवीं कक्षा के...

Darbhanga के अधिवक्ताओं ने याद किए आज़ादी के 3 महानायक! तिलक, आज़ाद और लक्ष्मी सहगल…श्रद्धा-सुमन अर्पित

दरभंगा। वकालतखाना भवन, दरभंगा में बुधवार को तीन महान स्वतंत्रता सेनानियों — अमर शहीद...

Darbhanga के खेत में बिजली बनी काल – करंट से सिंहवाड़ा के किसान अर्जुन की दर्दनाक मौत, गांव में सन्नाटा

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के पौनद वार्ड संख्या 12 में बुधवार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें