मुख्य बातें
डीएम के पहुंचते ही बेनीपट्टी बाजार के खाद बीज दुकानदारों में मच गया हड़कंप
फोटो: बेनीपट्टी के बेहटा में न्यू किसान खाद बीज भंडार की जांच कर निकलते डीएम व अन्य
फोटो: बेनीपट्टी के बेहटा में न्यू उन्नत खाद बीज भंडार की जांच करते डीएम व अन्य
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा गुरुवार ने बेनीपट्टी मुख्यालय पहुंच खाद बीज दुकानों की जांच की। डीएम के पहुंचते ही खाद बीज दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार डीएम के आने की भनक लगते ही दुकान बंद कर फरार हो गये। डीएम ने बेहटा बाजार स्थित न्यू किसान खाद बीज भंडार की जांच की।
जहां दुकान खुली मिली। उन्होंने दुकानदार से स्टॉक और वितरण तथा यूरिया और डीएपी खाद का कितना डिमांड किया गया है़, यह जानकारी भी प्राप्त की। जांच के क्रम में उन्होंने वितरण और स्टॉक पंजी का भी अवलोकन किया और दुकानदार से पूछा कि किस कीमत पर यूरिया खाद किसानों को मुहैया करायी जा रही है और खाद वास्तव में किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है या नहीं।
इसके आलोक में दुकानदार ने डीएम को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही और मूल किसानों को खाद मुहैया कराने की बात कही। इसके बाद दुकान की गतिविधियों से संतुष्ट होकर डीएम ने बेहटा बाजार स्थित उन्नत खाद बीज भंडार की जांच की। वहां भी डीएम ने खाद का आवंटन और वितरण की जानकारी संबंधित दुकानदार से हासिल की। उन्होंने स्टॉक का मुआयना किया और डिमांड की जानकारी ली।
इसके बाद डीएम ने वितरण पंजी का अवलोकन किया और बुधवार को खाद की खरीदारी किये एक किसान से मोबाइल पर संपर्क कर बात की। जिलाधिकारी ने किसान से पूछा कि आपने कितने रूपये में खाद की खरीदारी की है तो उक्त किसान ने 266 रूपये में यूरिया खाद खरीदने की बात डीएम को बताया।
फिर डीएम अंबेदकर चौक स्थित कन्हैया खाद बीज भंडार के पास पहुंचे, जहां दुकान बन्द पायी गयी। जहां डीएम ने कर्मी को दुकान का नाम डायरी में नोट करने की बात कह अरेर के लिए विदा हो गए। जिला पदाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि कुछ लोगों द्वारा जिले में यूरिया को नेपाल बॉर्डर पार कराये जाने और बिचौलियों के हाथों खाद बेचे जाने एवं कुछ जगहों पर निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर खाद बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थी।
इसको देखते हुए एहतियात के तौर पर अभियान चलाकर प्रशासनिक पदाधिकारियों और कृषि पदाधिकारियों को क्षेत्रों में भेजकर खाद दुकानों की जांच कराई जा रही है। जांच के क्रम में किसान मिलने पर उनसे खाद उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेने का भी निर्देश जांच अधिकारियों को दिया गया है और किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसी क्रम में गुरुवार को बेनीपट्टी में दो दुकानों की जांच की गयी, जहां जांच के बाद सबकुछ संतोषजनक मिला। डीएम ने यह भी कहा कि जिले के अन्य क्षेत्रों में भी खाद दुकान की जांच के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और किसान सलाहकार को भी निर्देश दिया गया है कि खाद दुकान पर खुद पहुंचकर खुद की उपस्थिति में क्षेत्र के किसानों के बीच खाद का वितरण कराने का काम करेंगे। ताकि किसान भाईयों को खेती करने में खाद की कोई समस्या नही झेलनी पड़े। उन्होने कहा कि जिले में अच्छी खासी बारिश हुई है़ और अच्छी खासी धान की रोपाई भी की जा रही है।
ऐसे में, यूरिया और डीएपी खाद की मांग बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल जिले में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और खाद की अगली रैक भी आनेवाली है। किसानों को खाद की कोई कमी नही होने दी जायेगी। इस अवसर पर बीडीओ रवि रंजन, राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी, कृषि विभाग के कर्मी सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी व संबंधित दुकानदार मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.