मुख्य बातें
एसडीएम की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण को ले बैठक
फोटो : बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक करते एसडीएम
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण के लिए निर्वाचकों से डाटा संग्रहण करने से संबंधित बैठक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई।
एसडीएम की ओर से बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों एवं सभी विभाग के पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्देशित किया गया है कि निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण का कार्य तय समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत किया जाना है।
इसके लिए समाज में पूरी तरह लोगों को स्वीप गतिविधि के तहत जागरूक करना है। जिससे कि मतदाता स्वयं भी ऑनलाइन ईआरओ नेट, वोटर पोर्टल, गरुड़ा एप एनबीएसबी तथा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करा सकेंगे। इसके अतिरिक्त जो मतदाता यह कार्य स्वयं नहीं कर पाएंगे वे कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी इस कार्य को करा सकते हैं।
साथ ही जो इसमें भी असमर्थ होंगे वे अपने बीएलओ के पास जाकर प्रपत्र-6 बी में आधार संख्या लिखकर अपना हस्ताक्षर करके जमा करेंगे और बीएलओ उसे गरुड़ा एप के माध्यम से प्रमाणीकरण कराएंगे। जिनके पास आधार नंबर नहीं होगा उनके लिए आयोग द्वारा बताए गए ग्यारह वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक कागजात प्रस्तुत करना होगा।
क्रमशः मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की स्कीम के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, चालान अनुज्ञप्ति, पैन कार्ड एनपीआर के अधीन आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, छाया चित्र के साथ पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय या राज्य सरकार अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, संसद सदस्य विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों को जारी शासकीय पहचान पत्र तथा भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जारी परिचय पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
एसडीएम की ओर से राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे लोग भी अपने-अपने स्तर से इस बात के लिए लोगों को जागरूक करेंगे कि मतदाता सूची का आधार से स्वैच्छिक प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्य तय समय सीमा के अंदर किया जाएगा।
इसके लिए 4, 18 एवं 25 सितंबर को, 9 एवं 23 अक्टूबर को, 6 एवं 20 नवंबर को तथा 4 एवं 11 दिसंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि चुकी यह काम व्यापक स्तर पर किया जाएगा इसीलिए इसकी समीक्षा भी हर सप्ताह की जाएगी।
बैठक में बेनीपट्टी के बीडीओ रवि रंजन, कलुआही के बीडीओ, हरलाखी के बीडीओ कृष्ण मुरारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कलुआही सुधाकर झा, बीपीएम जीविका बेनीपट्टी मिथुन कुमार, बीपीएम हरलाखी दिलीप कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बेनीपट्टी अरविंद कुमार सिंह, महिला पर्यवेक्षिका अनिता कुमारी, सीमा कुमारी, प्रीति कुमारी, राजनीतिक दल से बीएन झा, मदन चंद्र झा, आनंद झा, श्याम पंडित तथा अनुमंडल कार्यालय बेनीपट्टी में निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त कर्मी ललित कुमार ठाकुर उपस्थित थे।