फोटो: बेनीपट्टी के बेहटा में उर्वरक दुकान की जांच करते समिति के सदस्य
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपट्टी प्रखंड की उर्वरक निगरानी समिति की टीम ने अध्यक्ष सह प्रमुख सोनी देवी के नेतृत्व में कई खाद बीज दुकानों की जांच की। निगरानी समिति के सदस्यों ने बेहटा बाजार में संचालित न्यू किसान खाद बीज भंडार की जांच की। जहां स्टॉक और वितरण की जांच एवं वितरण पंजी का अवलोकन किया गया।
स्थिति संतोषजनक पाये जाने के बाद टीम के सदस्यों ने बेहटा बाजार में ही संचालित उन्नत खाद बीज भंडार की जांच की। जहां स्टॉक और वितरण की जानकारी ली और वितरण पंजी की जांच की। उर्वराकों का वितरण संतोषजनक पाया गया। इसके बाद टीम अम्बेदकर चौक स्थित कन्हैया खाद बीज भंडार के समीप पहुंची, जहां उक्त दुकान लगातार दूसरे दिन भी बंद पाया गया।
जबकि उक्त दुकान के भंडारण व बोर्ड पर 2693 बैग यूरिया स्टॉक में उपलब्ध अंकित था। उर्वरक निगरानी समिति के अध्यक्ष सह बेनीपट्टी प्रमुख सोनी देवी ने इसे गंभीरता से लिया और उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में उक्त दुकानदार का स्टॉक जब्त कर दूसरे वितरक में समायोजन करने का प्रस्ताव रखने की बात कहीं। इसके बाद जांच टीम ने मकिया चौक के समीप संचालित कुशवाहा खाद बीज भंडार की जांच की, जहां वितरण पंजी में दर्ज प्रमोद दास को कॉल कर खरीदे गये उर्वरक की कीमत पूछे जाने पर उक्त किसान ने 400 सौ रूपये में यूरिया खाद मिलने की बात कही। इसके बाद प्रमुख भड़क गईं और वितरक को जमकर फटकार लगाईं।
उक्त किसान को बुलाकर सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक ली गयी राशि को वापस करवाया गया। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही उर्वरकों की खरीददारी करें। अगर निर्धारित दर से अधिक मांग की जाती है या उर्वरक वितरक द्वारा खाद देने में आनाकानी की जाती है तो प्रखंड कृषि कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं।
उन्होंने यह भी बताया कि उर्वरक में निर्धारित दर से अधिक राशि लेने के मामले में संबंधित दुकानदार को स्पष्टीकरण भेजकर तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उर्वरक अनुश्रवण समिति की बैठक में धावा दल गठित कर नियमित रुप से उर्वरक दुकानों की छापेमारी करने का प्रस्ताव रखा जायेगा। टीम में निगरानी समिति के अध्यक्ष सह प्रमुख के अलावा राजद के प्रतिनिधि सह सदस्य राजेश यादव, कृषि समन्वयक संजीव कुमार सिंह व नरेंद्र कुमार भी शामिल थे।