बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को दोपहर लगभग तीन बजे बिहार राजपथ परिवहन के बस से एक बाइक सवार ठोकर लग गई। जिससे बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से जख्मी को सीएचसी पहुंचाया, वहीं बस चालक व समस्तीपुर जिला अन्तर्गत माहे सिंघिया निवासी दयानंद पासवान को पुलिस हिरासत में लेकर उसे थाना ले आई। दूसरी ओर जख्मी को गंभीर स्थिति में देख चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार बिहार राज पथ परिवहन विभाग का बीआर01पीएच 4346 नम्बर की बस जो बिरौल से कुशेश्वरस्थान की ओर जा रही थी। इसी क्रम में विपरीत दिशा से नेवरी निवासी व मणिकांत चौधरी के पुत्र मुकेश चौधरी अपने बाइक से बिरौल की ओर आ रहे थे कि बिजली ऑफिस के निकट अनियंत्रित बस चालक ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।